HomeEntertainment'मेरी फिल्म पर इमरजेंसी लग गई है', रिलीज डेट टलने से टूटी...

‘मेरी फिल्म पर इमरजेंसी लग गई है’, रिलीज डेट टलने से टूटी Kangana Ranaut की बड़ी उम्मीद

कंगना रनौत (Kangana Ranaut) इन दिनों अपनी आगामी फिल्म ‘इमरजेंसी’ को लेकर चर्चा में हैं। सिख समुदाय के आपत्ति जताने और कई लोगों के पिटीशन के बाद सेंट्रल बोर्ड ऑफ सर्टिफिकेट ने कंगना रनौत की फिल्म को रिलीज के लिए हरी झंडी नहीं दिखाई।

Advertisements

इस फिल्म को CBFC की तरफ से अब तक सर्टिफिकेट नहीं दिया गया है, इस वजह से मेकर्स को इस पॉलिटिकल ड्रामा फिल्म को मजबूरन पोस्टपोन करना पड़ा।

Advertisements

अब हाल ही में बॉलीवुड क्वीन और मंडी की सांसद कंगना रनौत ने अपनी फिल्म ‘इमरजेंसी’ की रिलीज डेट टलने पर प्रतिक्रिया जाहिर की है और बताया कि वह अपने देश से कितनी निराश हैं।

देश से हूं निराश- कंगना रनौत

हाल ही में शुभांकर मिश्रा के पॉडकास्ट में ‘तनु वेड्स मनु’ एक्ट्रेस कंगना रनौत  खास मेहमान बनकर आई थीं। इस दौरान उन्होंने फिल्म ‘इमरजेंसी’ को लेकर ढेर सारी बातें की, लेकिन साथ ही एक्ट्रेस ने रिलीज डेट पोस्टपोन होने पर अपना दुख भी व्यक्त किया।

आपको बता दें कि जब कंगना रनौत बीते दिनों ‘आप की अदालत’ में पहुंची थीं, तो उन्होंने कहा था कि वह सिख समुदाय को अपनी फिल्म दिखाने के लिए तैयार हैं, लेकिन वह फिल्म से बेहद ही महत्वपूर्ण सीन हटाना चाहते हैं।

कौन-कौन से सितारे हैं कंगना की ‘इमरजेंसी’ का हिस्सा?

आपको बता दें कि कंगना रनौत इस फिल्म में भारत की पहली महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का किरदार निभाने के साथ ही, मूवी के निर्देशन की कमान भी संभाल रही हैं। उनके साथ इस फिल्म में अनुपम खेर, श्रेयस तलपड़े, सतीश कौशिक, महिला चौधरी और मिलिंद सोमन जैसे एक्टर्स नजर आने वाले हैं।

Advertisements

6 सितंबर को रिलीज होने वाली इस फिल्म को अब तक नई डेट नहीं मिली है। आपको बता दें कि कंगना रनौत की ये फिल्म 1975 में देश में लगाए गए 21 महीनों के आपातकाल पर बेस्ड है।

Advertisements
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments