सितंबर माह आज से शुरू हो गया है। इस महीने में एनटीए- एनए, सीडीएस, यूपीएससी मुख्य परीक्षा, प्री नर्सिंग सिलेक्शन टेस्ट सहित विभिन्न परीक्षाओं का आयोजन किया जाना है। इसके साथ ही इस माह में शिक्षक दिवस सहित अन्य विभिन्न दिनों को भी सेलिब्रेट किया जायेगा। आप यहां से डेट के अनुसार एजुकेशन/ भर्ती एग्जाम कैलेंडर के साथ ही महत्वपूर्ण दिनों की लिस्ट प्राप्त कर सकते हैं।
इस महीने में होने वाले प्रमुख परीक्षाएं
इस माह में आज यानी 1 सितंबर को एनडीए- एनए एवं सीडीएस परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। 2 से 9 सितंबर तक एएनएम ट्रेनिंग सिलेक्शन टेस्ट, प्री नर्सिंग सिलेक्शन टेस्ट 9 सितंबर को, 9 से 26 सितंबर तक एसएससी सीजीएल एग्जाम, 12 से 23 सितंबर तक सीए इंटरमीडिएट परीक्षा, ग्रुप 3 सब इंजीनियर व अन्य पदों के लिए भर्ती परीक्षा 19 सितंबर से, आईआईटी ट्रेनिंग ऑफिसर रिक्रूटमेंट एग्जाम एवं एसएससी एमटीएस एग्जाम 30 सितंबर से होगा।
सितंबर माह में आने वाले महत्वपूर्ण दिन
- 5 सितंबर 2024: शिक्षक दिवस
- 8 सितंबर: साक्षरता दिवस/ ग्रैंड पेरेंट्स दिवस
- 11 सितंबर: 9/11 स्मरण दिवस
- 14 सितंबर हिंदी दिवस
- 15 सितंबर: इंजीनियर्स डे
- 25 सितंबर: पंडित दीन दयाल जयंती
- 27 सितंबर: विश्व पर्यटन दिवस
- 29 सितंबर: विश्व हृदय दिवसइन सबके अलावा सितंबर 2024 माह में ईद-ए-मिलाद 16 सितंबर 2024 (सोमवार) और विश्वकर्मा पूजा/अनंत चतुर्दशी का त्योहार 17 सितंबर (मंगलवार) को मनाया जायेगा। इन दिनों में स्कूलों सहित कई जगहों पर अवकाश रहेगा।