दिल्ली यूनिवर्सिटी की ओर से तीसरे और मिड-एंट्री राउंड एडमिशन प्रक्रिया के लिए शेड्यूल की घोषणा कर दी गई है। जो भी छात्र इस राउंड की प्रक्रिया में शामिल होना चाहते हैं वे आज यानी 31 अगस्त से 1 सितंबर 2024 तक अपनी सीट अपग्रेड कर सकते हैं। अभ्यर्थी 4 सितंबर तक अपने विकल्पों को स्वीकार कर सकते हैं। आपको बता दें कि अब तक डीयू यूजी में एडमिशन के लिए कुल 75,083 एडमिशन दर्ज किए गए हैं।
तीसरे चरण के लिए एडमिशन शेड्यूल
डीयू की ओर से तीसरे चरण की एडमिशन प्रक्रिया के लिए पूरा शेड्यूल जारी कर दिया गया है। तीसरे चरण की प्रवेश प्रक्रिया संपन्न होने के बाद मिड एंट्री एडमिशन प्रक्रिया शुरू होगी। इन सभी की डेट्स की जानकारी निम्नलिखित है-
दिल्ली यूनिवर्सिटी की ओर से अंडर ग्रेजुएट पाठ्यक्रमों में तीसरे चरण की प्रवेश प्रक्रिया एवं मिड एंट्री एडमिशन के लिए शेड्यूल की घोषणा कर दी गई है। तीसरे चरण के लिए एडमिशन प्रक्रिया 31 अगस्त से 7 सितंबर तक पूर्ण की जाएगी वहीं मिड एंट्री एडमिशन प्रक्रिया 7 से 15 सितंबर तक पूर्ण की जाएगी। शेड्यूल की पूरी जानकारी यहां से प्राप्त कर सकते हैं।