श्रद्धा कपूर इन दिनों ‘स्त्री 2’ की सक्सेस एंजॉय कर रही हैं। फिल्म 15 अगस्त को रिलीज हुई थी और कमाई के मामले में ये आए दिन नए आंकड़े सेट कर रही है। ये एक कॉमेडी हॉरर फिल्म है जो लगातार दर्शकों का मनोरंजन कर रही है। फिल्म को अमर कौशिक ने डायरेक्ट किया है और दिनेश विजन इसके निर्माता हैं।
फैंस के साथ बातचीत करती हैं एक्ट्रेस
श्रद्धा कपूर को अक्सर अपने फैंस के साथ इंटरेक्ट करते हुए देखा जाता है। वह अपनी पोस्ट के जरिए उनसे सवाल भी करती हैं जिसमें काफी ज्यादा इंगेजमेंट देखी जा सकती है। हाल ही में एक्ट्रेस ने डायरेक्टर अमर कौशिक और प्रोड्यूसर दिनेश विजन के साथ एक फोटो शेयर की जोकि साल 2018 की है जब स्त्री की शूटिंग शुरू हुई थी।
बॉक्स ऑफिस पर फिल्म स्त्री 2 आए दिन नए कमाल कर रही है। आने वाले समय में इसका कलेक्शन और बढ़ने की उम्मीद है क्योंकि अभी इस वीकेंड कोई बड़ी फिल्म रिलीज नहीं हो रही है। हाल ही में एक्ट्रेस ने स्त्री की शूटिंग के समय की एक तस्वीर शेयर की जिसके बाद से फैंस उनकी फोटो पर तरह-तरह के कमेंट करने लगे।