HomeEntertainment'कपड़े उतारने के लिए कहा, मांगी न्यूड फोटोज', फिल्ममेकर Ranjith पर एक...

‘कपड़े उतारने के लिए कहा, मांगी न्यूड फोटोज’, फिल्ममेकर Ranjith पर एक आदमी ने लगाया गंभीर आरोप

हेमा कमेटी रिपोर्ट (Hema Committee Report) के आने के बाद एक बार फिर मीटू मूवमेंट गरमा गया है। मलयालम फिल्म इंडस्ट्री के काले सच ने हर किसी को दंग कर दिया है। कई अभिनेत्रियों ने मलयालम सिनेमा के नामी सितारों पर गंभीर आरोप लगा रहे हैं। इस बीच एक आदमी ने फिल्ममेकर रंजीत (Ranjith) पर सेक्सुअल अब्यूज का आरोप लगाया है।

Advertisements
Advertisements

रंजीत के खिलाफ कुछ दिन पहले ही बंगाली एक्ट्रेस श्रीलेखा मिश्रा ने यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था। अब कोझिकोड के रहने वाले एक आदमी ने रंजीत पर सेक्सुअल अब्यूज का आरोप लगाया है। आदमी का कहना है कि साल 2012 में एक फाइव स्टार होटल में रंजीत ने उनके साथ दुर्व्यवहार किया था।

Advertisements

रंजीत पर गंभीर आरोप

एशियानेट न्यूज को दिए इंटरव्यू में आरोप लगाने वाले शख्स ने अपने साथ हुई आपबीती बयां की है। शख्स ने बताया कि कोझिकोड में ममूटी स्टारर फिल्म बावुत्तियुडे नामथिल की शूटिंग के दौरान उसकी मुलाकात रंजीत से हुई थी। वह सेट पर शूटिंग देखने के लिए गया था और उसे रंजीत से मिलने का मौका मिला। उसने एक्टिंग में अपनी दिलचस्पी जाहिर की और यह देख रंजीत ने एक टिश्यू पेपर पर अपना फोन नंबर लिखकर उसे दिया।

रात को होटल में बुलाया

रंजीत ने शख्स से कहा कि वह उन्हें कॉल करने की बजाय टेक्स्ट मैसेज करे। शख्स ने दावा किया कि जब उसने फिल्ममेकर को मैसेज किया तो उन्होंने शख्स को बेंगलुरु आने के लिए कहा। शख्स दो दिन बाद बेंगलुरु के ताज होटल पहुंचा। वह होटल 10 बजे पहुंचा था। रिसेप्शनिस्ट ने उसे रंजीत से मिलवाने से इनकार कर दिया, क्योंकि होटल का विजिटर ऑर्स खत्म हो गया था। रंजीत से बात करने के बाद शख्स पीछे के दरवाजे से उनके रूम में पहुंचा।

रंजीत ने शख्स से की कपड़े उतारने की डिमांड?

शिकायत करने वाले शख्स का दावा है कि जैसे ही वह रंजीत के कमरे में पहुंचा, फिल्ममेकर शराब पी रहे थे। उन्हें शख्स को शराब ऑफर की और पहले उसने मना किया और फिर रंजीत के साथ शराब पी। शख्स ने आरोप लगाया है कि पीने के बाद रंजीत ने उनसे कपड़े उतारने के लिए कहा। रंजीत ने शख्स से कहा कि वह देखना चाहते हैं कि वह बिना कपड़ों के कैसे लगते हैं। यही नहीं, रंजीत ने उससे आंखों में काजल लगाने के लिए भी कहा।

रंजीत ने शख्स की ली न्यूड फोटोज

टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक, शख्स ने रंजीत पर उसकी न्यूड फोटोज लेने का भी आरोप लगाया है। शख्स का कहना है कि फिल्ममेकर ने उसकी न्यूड फोटोज लीं और कहा कि वह इसे अपनी गर्लफ्रेंड को दिखाना चाहता है जो पेशे से एक्ट्रेस है और उसी होटल में ठहरी है। इस घटना के बाद रंजीत उसे इग्नोर करने लगा। उसका कहना है कि मीटू मूवमेंट और हेमा कमेटी रिपोर्ट ने उसे बोलने की हिम्मत दी।

Advertisements
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments