HomeEntertainmentअकेले लड़ीं जेमिमा रोड्रिग्स, अर्धशतक ठोक नाइट राइडर्स को पहुंचाया फाइनल में,...

अकेले लड़ीं जेमिमा रोड्रिग्स, अर्धशतक ठोक नाइट राइडर्स को पहुंचाया फाइनल में, चमारी अट्टापट्टू रह गईं मुंह देखती

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की बल्लेबाज जेमिमा रोड्रिग्स इस समय वेस्टइंडीज में कैरिबियन प्रीमियर लीग में अपना जलवा बिखेर रही हैं। रोड्रिग्स ने मंगलवार को दमदार अर्धशतकीय पारी खेल त्रिनबागो नाइट राइडर्स को फाइनल में पहुंचा दिया। नाइट राइडर्स ने बारबाडोस रॉयल्स को चार विकेट से मात देकर महिला सीपीएल के फाइनल में जगह बनाई।

बराबाडोस ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए सात विकेट खोकर 130 रन बनाए। नाइट राइडर्स ने 19.4 ओवरों में छह विकेट खोकर 131 रन बना मैच अपने नाम कर लिया। रोड्रिग्स ने नाबाद 59 रनों की पारी खेली जिसमें 50 गेंदों का सामना किया और चार चौके मारे।

अकेली लड़ीं रोड्रिग्स

अपनी टीम को जीत दिलाने के लिए रोड्रिग्स अकेली लड़ीं। नाइट राइडर्स की तरफ से कोई और बल्लेबाज 20 के पार भी नहीं जा सकी। रोड्रिग्स के बाद टीम के लिए सबसे ज्यादा 17 रन काइसिया नाइट ने बनाए। टीम ने दूसरे ओवर की पांचवीं गेंद पर हर्षिता समाराविक्रमा के रूप में अपना पहला विकेट खोया। कप्तान डिएंड्रा डोटिन भी 12 रन बनाकर आउट हो गईं। तीसरे नंबर पर आईं रोड्रिग्स ने एक छोर संभाले रखा और लगातार रन बनाती रहीं।

Advertisements
Advertisements

वहीं दूसरे छोर से लगातार विकेट गिरते रहे। जेस जोनासन 11, चेडन नेशन 14 और नाइट पवेलियन लौट गईं। शिखा पांडे पांच रन बनाकर रन आउट हो गईं। रोड्रिग्स ने आखिरी ओवर की चौथी गेंद पर टीम को जीत दिलाई।

अट्टापट्टू की पारी जाया

बारबाडोस के लिए चमारी अट्टापट्टू ने बेहतरीन पारी खेली। उन्होंने 63 गेंदों पर 10 चौके मारे। रोड्रिग्स की तरह वह भी अपनी टीम के लिए अकेली लड़ीं। उनकी टीम की सिर्फ तीन ही बल्लेबाज दहाई के आंकड़े में पहुंच सकीं। चमारी अट्टापट्टू के अलावा रसाडा विलियम्स ने 12 और कियाना जोसेफ ने 11 रनों की पारियां खेलीं। नाइट राइडर्स की तरफ से शिखा पांडे, शामिला कोनेल और समारा रामनाथ ने दो-दो विकेट लिए।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments