HomeEntertainmentRohit-Virat को दिलीप ट्रॉफी में खेलने क्‍यों नहीं दिया गया? जय शाह...

Rohit-Virat को दिलीप ट्रॉफी में खेलने क्‍यों नहीं दिया गया? जय शाह ने इंग्‍लैंड-ऑस्‍ट्रेलिया का उदाहरण देते हुए बताई सच्‍चाई

बीसीसीआई ने इसी साल सीनियर खिलाड़ियों के लिए कुछ महत्वपूर्ण नियम बनाए थे। इसमें से एक घरेलू क्रिकेट को लेकर सबसे ज्यादा चर्चा हुई थी। बीसीसीआई ने कहा था कि सीनियर टीम से बाहर होने वाले प्लेयरों को घरेलू क्रिकेट खेलना अनिवार्य होगा। हालांकि, रोहित शर्मा और विराट कोहली को इस नियम से छूट दी गई थी। अब BCCI सचिव अमित शाह ने बड़ा खुलासा किया है।

रोहित शर्मा और विराट कोहली के दिलीप ट्रॉफी न खेलने को लेकर सवाल उठ रहे हैं। इसी को लेकर बीसीसीआई सचिव जय शाह ने दोनों दिग्गजों की अनुपस्थिति पर खुलासा किया। जय शाह ने इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट बोर्ड का उदाहरण देते हुए कहा कि दिग्गज खिलाड़ियों का सम्मान करना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि उन्हें कोई इंजरी न हो इसके लिए उन्हें घरेलू क्रिकेट में हिस्सा लेने के लिए दबाव नहीं डाला जा रहा है।

Advertisements
Advertisements

सितंबर से जनवरी तक भारत खेलेगा 10 टेस्ट मैच

जय शाह का यह बयान तब आया है जब भारत को सितंबर 2024 से जनवरी 2025 तक 10 टेस्ट मैच खेलने हैं। इसकी शुरूआत बांग्लादेश के खिलाफ दो टेस्ट मैच के साथ होगी। बता दें कि कोहली और रोहित शर्मा ने साल 2012 और 2016 के घरेलू क्रिकेट नहीं खेला है। वहीं, दूसरी तरफ इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान बेन स्टोक्स ने द हंड्रेड में हिस्सा लिया था और हैमस्ट्रिंग का शिकार हो गए। वहीं, बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी से पहले घरेलू क्रिकेट में हिस्सा लिया है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments