HomeUttar Pradeshरक्षाबंधन पर दो दिन रोडवेज बस में मुफ्त यात्रा कर सकेंगी बहनें,...

रक्षाबंधन पर दो दिन रोडवेज बस में मुफ्त यात्रा कर सकेंगी बहनें, ड्राइवर-कंडक्टर की छुट्टियों पर रोक

रक्षाबंधन पर सरकार ने बहनों को तोहफा दिया है। रक्षाबंधन पर बहनों को भाइयों के घर जाने में दिक्कत नहीं होगी। रोडवेज बसों से मुफ्त में बहन, भाई के घर आ-जा सकती हैं। परिवहन विभाग द्वारा इसके लिए जिले से हर रूट पर बसों का संचालन होगा। परिवहन विभाग बसों के संचालन की रणनीति बनाने में जुट गया है। हर साल की तरह इस बार भी बहनों को रक्षाबंधन पर मुफ्त यात्रा की सौगात सरकार ने दी है।

18 अगस्त की रात 12 बजे से 19 की रात्रि तक यह सुविधा दी जाएगी। परिवहन विभाग के हाथरस डिपो से 86 बसों का संचालन होता है। उक्त तिथि को सभी बसों को संचालन हर रूटों पर सुनिश्चित किया जाएगा। उससे पहले बसों को दुरूस्त करने का निर्देश सभी डिपो इंचार्ज को दे दिया गया हैं।

शून्य का कटेगा टिकट

रक्षाबंधन के दिन बहनों को भाइयों के घर तक पहुंचाने के लिए संचालित बसों में टिकट काटा जाएगा। परिचालक बहनों को टिकट देंगे, लेकिन यह टिकट शून्य का होगा। इससे कितनी बहनों ने रोडवेज बस से यात्रा की उसका आंकड़ा विभाग के पास रहेगा।

Advertisements

एसी बसों में मिलेगी सुविधा

बहनों को भाइयों को घर जाने के लिए रोडवेज की साधारण सेवा, अनुबंधित के अलावा एसी बसों में सुविधा प्रदान की जाएगी। उमस भरी गर्मी में एसी बसों से भी बहनें यात्रा पूरी कर सकती हैं।

Advertisements

दो दिन अतिरिक्त फेरे लगाएंगी बसें

रक्षाबंधन पर दो दिन रोडवेज की बसें अतिरिक्त फेरे लगाएंगी। सामान्य दिनों में बसें आठ चक्कर लगाती हैं, लेकिन रक्षाबंधन और उसके अगले दिन 10 चक्कर लगाएंगी। इससे बहनों को सफर करने में आसानी होगी।

कर्मचारियों की छुट्टी पर रोक

रोडवेज ने सभी कर्मियों के अवकाश पर रोक लगा दी है। पहले से अवकाश पर गए कर्मियों के अवकाशों को निरस्त कर दिया है। स्टेशन प्रभारी वीरी सिंह का कहना है कि सभी चालक-परिचालकों को ड्यूटी पर रहने के निर्देश दिए गए हैं। डिपो की सभी बसों को आन रूट रखने के प्रयास किए जाएंगे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments