HomeUttar PradeshAgraNetflix की द रॉयल्स को यूजर्स ने बताया देसी Bridgerton, लीड से...

Netflix की द रॉयल्स को यूजर्स ने बताया देसी Bridgerton, लीड से ज्यादा जीनत और साक्षी ने खींचा ध्यान

अपकमिंग वेब सीरीज ‘द रॉयल्स’ ने अपने कास्ट की घोषणा कर दी है। जिसमें बॉलीवुड के कई बड़े सितारे शामिल हैं। सीरीज में भूमि पेडनेकर और ईशान खट्टर लीड रोल में शामिल हैं। ‘द रॉयल्स’ का वीडियो आते ही सोशल मीडिया पर इसे ‘देसी ब्रिजर्टन’ का टैग मिलने लगा, जो कि नेटफ्लिक्स की पॉपुलर इंग्लिश वेब सीरीज है।

सितारों से सजी कास्ट, ग्लैमर, रोमांस और साजिश की कहानी लिए द रॉयल्स एक दिलचस्प सीरीज होने का वादा करती है। नेटफ्लिक्स की ‘द रॉयल्स’ 8 एपिसोड की सीरीज होने वाली है, जिसकी रिलीज डेट की घोषणा अभी नहीं की गई है। फिलहाल के लिए मेकर्स ने सिर्फ स्टार कास्ट से पर्दा उठाया है।

Advertisements

शाही है ‘द रॉयल्स’ की कास्ट

‘द रॉयल्स’ में ईशान खट्टर और भूमि पेडनेकर के बीच रोमांस देखने को मिलेगा। इनके अलावा सीरीज में जीनत अमान, नोरा फतेही, चंकी पांडे, साक्षी तंवर, डिनो मोरिया और मिलिंद सोमन जैसे बड़े नाम शामिल हैं। प्रियंका घोष और नूपुर अस्थाना ने डायरेक्शन किया है। ‘द रॉयल्स’ एक रोमांटिक कॉमेडी सीरीज है, जो भारतीय राजघरानों की कहानी की एक झलक पेश करेगी। ‘द रॉयल्स’ में शाही परिवारों की भव्यता, रॉयल्टी, राजनीति और रिश्तों की जटिलताओं को दिखाया जाएगा।

Advertisements

ब्रिजर्टन से हुई सीरीज की तुलना

‘द रॉयल्स’, वीडियो रिलीज होने के साथ ही लोगों का ध्यान खींचा रही है। कुछ लोगों ने सीरीज को लेकर एक्साइटमेंट जाहिर किया, तो वहीं कुछ ने इसे ब्रिजर्टन की कॉपी बताया। ‘द रॉयल्स’ के वीडियो पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने कहा, जीनत अमान और साक्षी तंवर, दो सबसे ग्रेसफुल एक्ट्रेसेस। इन्हें देखने के लिए एक्साइटेड हूं। एक अन्य यूजर ने कहा, देसी ब्रिजर्टन बनाने की कोशिश। जीनत अमान और साक्षी तंवर के अलावा सीरीज की स्टार कास्ट में सबसे ज्यादा ध्यान नोरा फतेही ने खींचा। फैंस ने उनके लिए कई कमेंट्स किए।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments