देशभर में स्वतंत्रता दिवस (15 अगस्त) की तैयारियां हो रही हैं। प्रतिवर्ष इस त्यौहार को देशभर में बड़े ही धूम-धाम से मनाया जाता है। आपको बता दें कि देश इस वर्ष अपना 78वां स्वतंत्रता दिवस मनाने जा रहा है। प्रतिवर्ष इस दिन को किसी विशेष थीम के साथ सेलिब्रेट किया जाता है। इसी कड़ी में इस वर्ष 78th Independence Day की थीम ‘विकसित भारत’ (Developed India) तय की गई है।
आजादी की नींव रखने वाले 10 प्रमुख नारे
देश की आजादी के लिए हमारे फ्रीडम फाइटर्स ने कुछ बेहतरीन नारे दिए जिन्होंने हमारे देश के हर एक भारतीय के दिल में आजादी के आंदोलन में भाग लेने के लिए प्रेरित किया। हम आज यहां कुछ ही कुछ प्रमुख नारों के बारे में बता रहे हैं। इन नारों ने देश की आजादी में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।
इन सभी महापुरुषों/ क्रांतिकारियों में हमारे देश के समाज/ आजादी के लिए अतुलनीय योगदान दिया है। इन सबके द्वारा किये गए कार्यों से हमारे देश के नौजवानों में आजादी की अलख जगी, जिसका नतीजा ये हुआ कि हम आज आजाद भारत में सांस ले रहे हैं।