नई दिल्ली, एजेंसी। देश में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। बुधवार को पिछले 24 घंटे में इस महामारी के 386 केस सामने आए हैं जो अभी तक किसी भी एक दिन के सर्वाधिक मामले हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि कोरोना के मामले बढ़ने का यह राष्ट्रीय ट्रेंड नहीं है बल्कि इसके लिए तब्लीगी जमात का दिल्ली में आयोजन जिम्मेदार है जिसमें शामिल होने वाले लोगों के देश के विभिन्न भागों में पहुंचने के कारण ये मामले बढ़े।
स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने बुधवार को नियमित प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि एक ही दिन में 386 नए मामले सामने आने का मतलब यह नहीं है कि यह राष्ट्रीय ट्रेंड है। उन्होंने कहा कि तब्लीगी जमात के कारण खासतौर से तमिलनाडु, दिल्ली, जम्मू-कश्मीर, आंध्र प्रदेश में कोरोना वायरस के मामले बढ़े हैं।
उल्लेखनीय है कि तब्लीगी जमात के मरकज से लौटे लोगों के कोरोना पॉजिटिव होने के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। तेलंगाना में ही 6 की मौत हो चुकी है। अग्रवाल ने कहा कि जिन राज्यों में कोरोना के पॉजिटिव मामले सामने आए हैं, उन्हें अधिसूचित कर दिया गया है और उनसे कहा गया है कि वे कोरोना संक्रमित लोगों के संपर्क में आए लोगों की भी तलाश करे और जिन्हें भी कोरोना के लक्षण मिलें, उन्हें क्वारंटाइन किया जाए अथवा अस्पताल में भर्ती किया जाए।