HomeEducationCBSE बोर्ड 10वीं के सप्लीमेंट्री रिजल्ट के बाद करा सकते हैं मार्क्स...

CBSE बोर्ड 10वीं के सप्लीमेंट्री रिजल्ट के बाद करा सकते हैं मार्क्स का वेरिफिकेशन, री-वैल्यूएशन का भी मौका

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने वर्ष 2023-24 के दौरान सेकेंडरी (कक्षा 10) के छात्र-छात्राओं के लिए आयोजित की गई सप्लीमेंट्री परीक्षाओं के नतीजों की घोषणा सोमवार, 5 अगस्त को की गई। इसके साथ ही बोर्ड ने इन परीक्षाओं में सम्मिलित हुए 1.32 लाख से अधिक छात्र-छात्राओं के परिणाम व विषयवार प्राप्तांक देखने के लिए लिंक को आधिकारिक वेबसाइट, results.cbse.nic.in पर एक्टिव कर दिया है। स्टूडेंट्स अपने रोल नंबर, स्कूल नंबर, एडमिट कार्ड आइडी, डेट ऑफ बर्थ और स्क्रीन पर दिए गए सिक्यूरिटी पिन को दर्ज करके रिजल्ट और मार्क्स देख सकते हैं।

CBSE 10th Supplementary Result 2024: स्टूडेंट्स करा सकते हैं मार्क्स का वेरिफिकेशन

CBSE बोर्ड ने सेकेंडरी सप्लीमेंटरी के नतीजों (CBSE 10th Supplementary Result 2024) की घोषणा के बाद अब स्टूडेंट्स को अपने मार्क्स का वेरिफिकेशन कराने, अपनी जांच गई आंसर-शीट की फोटो कॉपी प्राप्त करने और री-वैल्यूएशन कराने का मौका दिया है। बोर्ड द्वारा सोमवार, 5 अगस्त को ही जारी आधिकारिक सूचना के मुताबिक स्टूडेंट्स अपने मार्क्स के वेरिफिकेशन के लिए शुक्रवार, 9 अगस्त से शनिवार, 10 अगस्त की रात 11.59 बजे तक ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। इसके लिए स्टूडेंट्स हर सब्जेक्ट के लिए 500 रुपये फीस भरनी होगी।

Advertisements

इसी प्रकार यदि किसी स्टूडेंट को जांच गई अपनी आंसर-शीट की फोटो कॉपी प्राप्त करनी है तो उसे इसके लिए 16 अगस्त की रात 11.59 बजे तक अप्लाई करना होगा। इसके लिए भी स्टूडेंट्स को 500 रुपये हर आंसर-शीट के लिए फीस भरनी होगी। वहीं, अपनी आंसर शीट के री-वैल्यूएशन के लिए स्टूडेंट्स 20 अगस्त की रात 11.59 बजे तक अप्लाई कर सकेंगे। इसके लिए 100 रुपये प्रति प्रश्न की दर से शुल्क का भुगतान करना होगा।

Advertisements

हालांकि, स्टूडेंट्स को चाहिए कि वे मार्क्स का वेरिफिकेशन कराने, अपनी जांच गई आंसर-शीट की फोटो कॉपी प्राप्त करने और री-वैल्यूएशन कराने के लिए आवेदन करने से पहले CBSE बोर्ड द्वारा जारी किए गए नोटिस के विवरणों को ध्यान से पढ़ लें।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments