HomeUttar PradeshAgraSalman Khan के घर पर हुई फायरिंग में नहीं था लॉरेंस बिश्नोई...

Salman Khan के घर पर हुई फायरिंग में नहीं था लॉरेंस बिश्नोई का हाथ? कर्ज में डूबे शूटर का दावा

अभिनेता सलमान खान (Salman Khan) को कई बार जान से मारने की धमकियां मिल चुकी हैं। वह जहां भी जाते हैं, टाइट सिक्योरिटी के साथ स्पॉट होते हैं लेकिन 14 अप्रैल 2024 को कुछ ऐसा हुआ, जिसने उन्हें या उनके परिवार को ही नहीं बल्कि हर किसी को दंग कर दिया था। सलमान खान के घर पर सुबह 5-5 राउंड फायरिंग हुई।

जिस वक्त गैलेक्सी अपार्टमेंट में फायरिंग हुई, सलमान खान घर पर ही थे। दो बाइक सवारों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया और अभिनेता ने अपना स्टेटमेंट भी मुंबई पुलिस को दिया। इस केस से गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का नाम जोड़ा जा रहा था। अब जेल में बंद एक शूटर ने चौंकाने वाला दावा किया है।

बिश्नोई से प्रेरित था शूटर

पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, विक्की कुमार गुप्ता नाम के शूटर ने बताया है कि उसने आखिर सलमान खान के घर पर फायरिंग क्यों की। उसका दावा है कि इस फायरिंग के पीछे गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का हाथ नहीं है। वह बस बिश्नोई को अपना आदर्श मानता है और उसके उसूलों से प्रेरित हुआ।

Advertisements
Advertisements

शूटिंग में नहीं बिश्नोई का हाथ

सोमवार को शूटर ने सोमवार को मुंबई में महाराष्ट्र संगठित अपराध नियंत्रण अधिनियम (मकोका अधिनियम) के तहत गठित एक विशेष अदालत के समक्ष जमानत याचिका दायर की। शूटर ने कहा कि कर्ज में डूबने की वजह से ही वह अपराध करने के लिए प्रेरित हुआ है। हालांकि, इस मामले में बिश्नोई का कोई हाथ नहीं था।

सलमान खान को डराना था मकसद

सलमान खान के घर पर शूटिंग करने वाले विक्की ने बताया कि उसने काला हिरण केस में शामिल अभिनेता को डराने के लिए ये हरकत की थी। मालूम हो कि 1998 में सलमान खान पर काला हिरण मारने का आरोप लगा था। लॉरेंस बिश्नोई ने इस मामले को लेकर कई बार सलमान खान को धमकी दी है और माफी मांगने के लिए कहा है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments