HomeUttar Pradeshअवैध बेसमेंट वाली इमारतें होंगी सील, बारिश में खुदाई पर भी रोक;...

अवैध बेसमेंट वाली इमारतें होंगी सील, बारिश में खुदाई पर भी रोक; Delhi Basement Case के बाद UP में भी सख्त निर्देश

 कानपुर

दिल्ली में बेसमेंट में पानी भरने से तीन छात्रों की मौत के बाद शासन बेसमेंट को लेकर सख्त हो गया है। कहा है कि अवैध बेसमेंट का निर्माण नहीं होने दिया जाए। गलत उपयोग करने पर इमारत को सील कर दिया जाए। फिलहाल मानसून तक जिन बेसमेंट के नक्शे पास हैं, उनकी खोदाई रोक दी जाए ताकि कोई हादसा न हो।

Advertisements

मानसून में खोदाई न की जाने का निर्देश

शासन के विशेष सचिव अरुण प्रकाश ने अफसरों को पत्र भेजा है। कहा गया है कि ऐसे स्थल जहां बेसमेंट के लिए मानचित्र स्वीकृत हैं, वहां यह सुनिश्चित किया जाए कि मानसून में खोदाई न की जाए। यदि अपरिहार्य परिस्थितियों में खोदाई किया जाना आवश्यक हो, तो समुचित मानक सुरक्षा उपायों के साथ ही की जाए।

Advertisements

वहां रहने वालों को और कार्यरत मजदूरों को किसी प्रकार की जान-माल का खतरा उत्पन्न न हो। किसी प्रकार की अप्रिय घटना घटित होती है, तो उसका उत्तरदायित्व निरीक्षण के लिए गठित दल का होगा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments