कानपुर
दिल्ली में बेसमेंट में पानी भरने से तीन छात्रों की मौत के बाद शासन बेसमेंट को लेकर सख्त हो गया है। कहा है कि अवैध बेसमेंट का निर्माण नहीं होने दिया जाए। गलत उपयोग करने पर इमारत को सील कर दिया जाए। फिलहाल मानसून तक जिन बेसमेंट के नक्शे पास हैं, उनकी खोदाई रोक दी जाए ताकि कोई हादसा न हो।
मानसून में खोदाई न की जाने का निर्देश
शासन के विशेष सचिव अरुण प्रकाश ने अफसरों को पत्र भेजा है। कहा गया है कि ऐसे स्थल जहां बेसमेंट के लिए मानचित्र स्वीकृत हैं, वहां यह सुनिश्चित किया जाए कि मानसून में खोदाई न की जाए। यदि अपरिहार्य परिस्थितियों में खोदाई किया जाना आवश्यक हो, तो समुचित मानक सुरक्षा उपायों के साथ ही की जाए।
वहां रहने वालों को और कार्यरत मजदूरों को किसी प्रकार की जान-माल का खतरा उत्पन्न न हो। किसी प्रकार की अप्रिय घटना घटित होती है, तो उसका उत्तरदायित्व निरीक्षण के लिए गठित दल का होगा।