Advertisement
HomeTech & GadgetsChin Tapak Dam Dam सोशल मीडिया पर खूब कर रहा ट्रेंड, किस...

Chin Tapak Dam Dam सोशल मीडिया पर खूब कर रहा ट्रेंड, किस कार्टून का है कैरेक्टर

 नई दिल्ली

‘चिन टपाक डम डम’ ये ऑडियो अब तक आपके कानों में कम से कम 10-20 बार तो पहुंच ही चुकी होगी। बीते एक हफ्ते में इस ऑडियो पर लाखों रील बन चुके हैं। इसमें एक कार्टून कैरेक्टर भी है जो इस ऑडियो के साथ आता है। बहुत से लोगों के जेहन में सवाल है कि ये अजीब सी आवाज किसकी है और ऑडियो के साथ आने वाला कैरेक्टर कौन है।

अगर आपने बचपन में छोटा भीम देखा होगा तो इस आवाज और कैरेक्टर दोनों को ही आप जानते होंगे। ये ऑडियो छोटा भीम शो का है। इसमें जो कार्टून इस आवाज को बोलता है वह छोटा भीम का एक किरदार है। इस किरदार को जब भी अपनी जादुई शक्तियों का इस्तेमाल करना होता है तो यह चिन टपाक डम डम बोलता है। इस किरदार को ताकिया नाम का एक कैरेक्टर प्ले करता है।

ये डायलॉग छोटा भीम के सीजन 4 का है। इसमें ताकिया के द्वारा अक्सर चिन टपाक डम डम बोला जाता है। सोशल मीडिया यह ऑडियो जमकर वायरल हो रहा है। इस पर बड़े-बड़े क्रिएटर्स रील बना रहे हैं। हर प्लेफॉर्म पर इससे जुड़े मीम शेयर हो रहे हैं। वहीं कुछ लोग तो ऐसे भी हैं जिन्होंने इस ऑडियो को अपनी नोटिफिकेशन या रिंगटोन ही बनाया हुआ है।

यह कार्टून सिर्फ भारत तक ही सीमित नहीं है, बल्कि यह दुनियाभर में देखा जाता है। 2019 में नेटफ्लिक्स पर लॉन्च होने के बाद से ‘छोटा भीम’ को 27 मिलियन से ज्यादा बार देखा गया और यह उस साल संयुक्त राज्य अमेरिका में नेटफ्लिक्स पर टॉप अंतरराष्ट्रीय रिलीज भी रही थी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments