HomeEntertainmentरोहित शर्मा नहीं बदलेंगे! दूसरे वनडे में हार के बाद कप्तान ने...

रोहित शर्मा नहीं बदलेंगे! दूसरे वनडे में हार के बाद कप्तान ने किया तेवर बदलने से इनकार,कहा- ‘मैं तो ऐसे ही खेलूंगा’

नई दिल्ली

भारतीय क्रिकेट टीम को श्रीलंका के खिलाफ दूसरे मैच में हार का सामना करना पड़ा। इस मैच में टीम की बल्लेबाजी एक बार फिर फेल रही। रोहित शर्मा ने इस मैच में अर्धशतक बनाया, लेकिन अपनी पारी को बड़ी पारी में नहीं बदल सके। इसे लेकर रोहित से जब सवाल किया गया तो उन्होंने दो टूक लहजे में कहा कि वह इसी तरह से खेलते आए हैं और ऐसे ही खेंलेगे।

रोहित ने पहले अर्धशतक बनाया था और फिर दूसरे मैच में भी उन्होंने शानदार पारी खेली। रोहित ने दूसरे मैच में 44 गेंदों पर पांच चौके और चार छक्कों की मदद से 64 रन बनाए। जैफ्री वेंडरसे की गेंद पर एक आक्रामक शॉट खेलने के प्रयास में वह अपना विकेट खो बैठे।

Advertisements
Advertisements

मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में जब उनसे पूछा गया कि क्या वह अपने आप को संयम में रख उस शॉट को रोक आराम से एक बड़ी पारी नहीं खेल सकते थे? इस पर रोहित ने कहा, “मैंने जो 65 रन बनाए वो इसलिए बनाए क्योंकि मैंने उस तरह से बल्लेबाजी की जिस तरह से मैं करता हूं। मैं जब बल्लेबाजी करता हूं तो रिस्क होता है, लेकिन मैं इससे डरता नहीं हूं। आप जब भी आउट होते हो, चाहे 0 पर या 50 पर या 100 पर, आप निराश होते हैं। लेकिन इससे मेरी सोच नहीं बदलेगी। हमने अच्छी क्रिकेट नहीं खेली, इसलिए हम हारे।”

श्रीलंका ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवरों में नौ विकेट खोकर 240 रन बनाए थे। भारतीय टीम इस आसान से लक्ष्य के सामने 42.2 ओवरों में 208 रनों पर ही ढेर हो गई। श्रीलंका के स्पिनर वेंडरसे ने इस मैच में भारतीय बल्लेबाजी की कमर तोड़ दी। उन्होंने 10 ओवरों में 33 रन देकर छह विकेट हासिल किए।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments