HomeEntertainmentश्रेयस अय्यर ने बीच मैदान पर दिखाई उंगली, रोहित शर्मा ने दिया...

श्रेयस अय्यर ने बीच मैदान पर दिखाई उंगली, रोहित शर्मा ने दिया गजब रिएक्शन, वायरल हो गया Video

नई दिल्ली

श्रीलंका क्रिकेट टीम ने रविवार को कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेले गए मैच में भारत को 32 रनों से हरा दिया। इस मैच में भारतीय टीम की बल्लेबाजी बुरी तरह से फेल रही। इसके बाद भी टीम के मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज श्रेयस अय्यर खूब चर्चा में हैं। दरअसल, श्रेयस अय्यर ने इस मैच में बीच मैदान पर उंगली दिखा दी थी। इसे देख भारत के कप्तान रोहित शर्मा की हंसी छूट गई थी।

श्रेयस अय्यर इस मैच में बल्ले से पूरी तरह से फेल रहे। उन्होंने नौ गेंदों पर सिर्फ सात रन ही बनाए। इस मैच में उनसे संकटमोचक पारी की उम्मीद थी जो वह खेल नहीं सके और भारत को हार का सामना करना पड़ा।

Advertisements

श्रेयस अय्यर ने श्रीलंकाई पारी के दौरान कुछ ऐसा कर दिया कि देखने वाले हैरान रह गए। आखिरी ओवर की चौथी गेंद पर उन्होंने कामिंडू मेंडिस को पवेलियन की राह दिखाई। मेंडिस ने छोटी गेंद पर पुल करने की कोशिश की, लेकिन वह अच्छे से कनेक्शन बना नहीं पाए और गेंद डीप मिडविकेट पर खड़े श्रेयस अय्यर के सामने गिरी। अय्यर ने तुरंत गेंद को उठाया और नॉन स्ट्राइकर छोर पर मार दिया। गेंद सीधा जाकर स्टंप पर लगी और मेंडिस इस समय क्रीज से दूर थे। इसी कारण वह आउट हो गए।

Advertisements

इतनी दूर से अय्यर को भी डायरेक्ट थ्रो की उम्मीद नहीं थी, लेकिन उनका थ्रो सीधे स्टंप पर लगा जिसे देख अय्यर भी अपनी खुशी रोक नहीं पाए और उन्होंने आसामान में उंगली उठा दी। रोहित शर्मा भी अय्यर की थ्रो और उनके जश्न को देखकर अपने आप को रोक नहीं पाए और हंसने लगे।

इस मैच में श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी की और 50 ओवर खेलने के बाद नौ विकेट खोकर 240 रन बनाए। इस आसान से लक्ष्य के सामने टीम इंडिया 42.2 ओवरों में 208 रनों पर ढेर हो गई। भारत की तरफ से कप्तान रोहित शर्मा ने सबसे ज्यादा 64 रन बनाए। उन्होंने पांच चौके और चार छक्के मारे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments