नई दिल्ली
श्रीलंका क्रिकेट टीम ने रविवार को कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेले गए मैच में भारत को 32 रनों से हरा दिया। इस मैच में भारतीय टीम की बल्लेबाजी बुरी तरह से फेल रही। इसके बाद भी टीम के मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज श्रेयस अय्यर खूब चर्चा में हैं। दरअसल, श्रेयस अय्यर ने इस मैच में बीच मैदान पर उंगली दिखा दी थी। इसे देख भारत के कप्तान रोहित शर्मा की हंसी छूट गई थी।
श्रेयस अय्यर इस मैच में बल्ले से पूरी तरह से फेल रहे। उन्होंने नौ गेंदों पर सिर्फ सात रन ही बनाए। इस मैच में उनसे संकटमोचक पारी की उम्मीद थी जो वह खेल नहीं सके और भारत को हार का सामना करना पड़ा।
श्रेयस अय्यर ने श्रीलंकाई पारी के दौरान कुछ ऐसा कर दिया कि देखने वाले हैरान रह गए। आखिरी ओवर की चौथी गेंद पर उन्होंने कामिंडू मेंडिस को पवेलियन की राह दिखाई। मेंडिस ने छोटी गेंद पर पुल करने की कोशिश की, लेकिन वह अच्छे से कनेक्शन बना नहीं पाए और गेंद डीप मिडविकेट पर खड़े श्रेयस अय्यर के सामने गिरी। अय्यर ने तुरंत गेंद को उठाया और नॉन स्ट्राइकर छोर पर मार दिया। गेंद सीधा जाकर स्टंप पर लगी और मेंडिस इस समय क्रीज से दूर थे। इसी कारण वह आउट हो गए।
इतनी दूर से अय्यर को भी डायरेक्ट थ्रो की उम्मीद नहीं थी, लेकिन उनका थ्रो सीधे स्टंप पर लगा जिसे देख अय्यर भी अपनी खुशी रोक नहीं पाए और उन्होंने आसामान में उंगली उठा दी। रोहित शर्मा भी अय्यर की थ्रो और उनके जश्न को देखकर अपने आप को रोक नहीं पाए और हंसने लगे।
इस मैच में श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी की और 50 ओवर खेलने के बाद नौ विकेट खोकर 240 रन बनाए। इस आसान से लक्ष्य के सामने टीम इंडिया 42.2 ओवरों में 208 रनों पर ढेर हो गई। भारत की तरफ से कप्तान रोहित शर्मा ने सबसे ज्यादा 64 रन बनाए। उन्होंने पांच चौके और चार छक्के मारे।