HomeEntertainmentAngelina Jolie के बेटे आईसीयू से आए बाहर, हफ्ते भर पहले पैक्स...

Angelina Jolie के बेटे आईसीयू से आए बाहर, हफ्ते भर पहले पैक्स का हुआ था खतरनाक एक्सीडेंट

नई दिल्ली

हॉलीवुड एक्ट्रेस एंजेलिना जोली और ब्रैड पिट के बेटे पैक्स जोली-पिट का 29 जुलाई को एक्सीडेंट हुआ था। इस दौरान वह बाइक पर थे और उनकी टक्कर कार से हुई थी। इस दुर्घटना में उनकी जान बाल-बाल बची।

हालांकि, उनके सिर में गंभीर चोट लगी थी। इस हादसे के बाद उन्हें तुरंत लॉस एंजिल्स के नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया गया। अब पैक्स का हेल्थ अपडेट सामने आया है, जिसमें बताया जा रहा है कि वह आईसीयू से बाहर आ चुके हैं।

Advertisements

एंजेलिना जोली और ब्रैड पिट के 20 साल के बेटे पैक्स की रोड एक्सीडेंट में सिर पर गंभीर चोट लगी थी। वह पिछले एक हफ्ते से आईसीयू में थे, लेकिन अब कहा जा रहा है कि उनकी हालत पहले से काफी ठीक है और आईसीयू से बाहर भी आ गए है। अब पैक्स की रिकवरी और फिजिकल थेरेपी की लंबी यात्रा शुरू हो गई है।”

Advertisements

रिपोर्ट में लिखा गया है कि अभिनेत्री एंजेलिना जोली अस्पताल में पूरे समय पैक्स के साथ रहीं। उनके भाई-बहन अक्सर उनसे मिलने आते थे। बता दें, पैक्स छह बच्चों में से एक है। एंजेलिना जोली और ब्रैड पिट ने अपने तीन बच्चों, मैडॉक्स, पैक्स और जहरा को गोद लिया, जबकि एंजेलिना ने शिलोह, नॉक्स और विविएन उनके जन्म दिया था।

ब्रैड पिट और एंजेलिना जोली हॉलीवुड की मशहूर जोड़ी में से एक थी। लोग इन्हें ब्रैंजेलिना के नाम से भी जानते थे। साल 2016 में जब अलग होने की घोषणा की तो पूरी दुनिया हैरान रह गई थी। इस अलगाव ने एक लंबी कानूनी लड़ाई की शुरुआत की जो अभी तक अंतिम समाधान तक नहीं पहुंच पाई है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments