HomeEntertainmentपति Akshay Kumar का फोन चेक करती हैं Twinkle Khanna? 'मिस्टर खिलाड़ी'...

पति Akshay Kumar का फोन चेक करती हैं Twinkle Khanna? ‘मिस्टर खिलाड़ी’ ने खोल दिया घर का राज

नई दिल्ली

अक्षय कुमार की आगामी फिल्म खेल खेल में (Khel Khel Mein) 10 दिन बाद सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है। हाल ही में, फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ। ट्रेलर लॉन्च इवेंट में जब अक्षय कुमार से पूछा गया कि क्या कभी उनकी पत्नी ने उनका फोन चेक किया है, तब एक्टर ने अंदर की बात बताई है।

दरअसल, खेल खेल में के ट्रेलर में दिखाया गया है कि सभी दोस्त एक साथ पार्टी करने के लिए इकट्ठा होते हैं और लड़कियां उनसे एक फन गेम खेलने के लिए कहती हैं। सभी लड़कों को अपना-अपना फोन अनलॉक करना होता है, ताकि वे चेक कर सकें कि उनके फोन में क्या है

हाल ही में, खेल खेल में ट्रेलर लॉन्च इवेंट हुआ, जहां अक्षय कुमार से पूछा गया कि क्या ट्विंकल खन्ना ने भी कभी उनका फोन चेक किया है तब एक्टर ने कहा कि उनके घर में किसी को भी पासवर्ड नहीं पता है। अक्षय ने कहा, “मेरे परिवार में सेल फोन का पासवर्ड किसी को नहीं पता है। तो वो खुलेगा ही नहीं।”

Advertisements
Advertisements

मालूम हो कि अक्षय कुमार ने साल 2001 में ट्विंकल खन्ना के साथ शादी की थी। कपल को एक बेटे और एक बेटी है। बेटे आरव को पिता की तरह मार्शल आर्ट्स में महारत हासिल है। वहीं, बेटी नितारा पढ़ाई में व्यस्त हैं। ट्विंकल फिल्मों को गुडबाय कहकर लेखनी कर रही हैं।

अक्षय कुमार को आखिरी बार सरफिरा में देखा गया था। अब वह अभिनेता फरदीन खान, वाणी कपूर, आदित्य सील, एमी विर्क, तापसी पन्नू और प्रज्ञा जायसवाल जैसे कलाकारों से सजी खेल खेल में नजर आने वाले हैं, जिसका निर्देशन मुदस्सर अजीज ने किया है। यह फिल्म 15 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

इसके अलावा अक्षय कुमार सिंघम अगैन, स्काई फोर्स, जॉली एलएलबी 3, हाउसफुल 5, वेलकम टू द जंगल जैसी फिल्मों में नजर आएंगे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments