Advertisement
HomeUttar PradeshAgraभारत में होगा पहला BIMSTEC शिखर सम्मेलन, व्यापार के साथ क्षेत्रीय सहयोग...

भारत में होगा पहला BIMSTEC शिखर सम्मेलन, व्यापार के साथ क्षेत्रीय सहयोग को बढ़ावा देना है मकसद

नई दिल्ली

भारत 6-8 अगस्त तक राजधानी दिल्ली में पहले बिम्सटेक बिजनेस शिखर सम्मेलन की मेजबानी करने जा रहा है। विदेश मंत्रालय, भारतीय उद्योग परिसंघ (CII) के सहयोग से तीन दिवसीय इस कार्यक्रम की मेजबानी करेगा।

विदेश मंत्री एस जयशंकर व्यापार शिखर सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे। विदेश मंत्रालय ने एक प्रेस रिलीज में जानकारी देते हुए कहा कि शिखर सम्मेलन में केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल और अन्य बड़े नेता अपनी बात रखेंगे।

इस कार्यक्रम में व्यापार, वाणिज्य-उद्योग और ऊर्जा क्षेत्र के बिम्सटेक सदस्य देशों के कई मंत्री, सीनियर अधिकारी, नीति निर्माता, उद्यमी और उद्योग संघ भाग लेंगे।

विदेश मंत्रालय ने कहा, “व्यापार शिखर सम्मेलन के पहले एडिशन का मकसद बहु-क्षेत्रीय तकनीकी और आर्थिक सहयोग के लिए बहु-क्षेत्रीय तकनीकी और आर्थिक सहयोग के लिए बंगाल की खाड़ी इनिशिएटिव (BIMSTEC) के सदस्य देशों के बीच मजबूत व्यापार और निवेश संबंधों के माध्यम से अधिक क्षेत्रीय सहयोग को बढ़ावा देना है।”

इस आयोजन में बंगाल की खाड़ी क्षेत्र के 300 से अधिक प्रमुख हितधारकों को एक मंच पर साथ लाया जाएगा, ताकि आर्थिक सहयोग को आसान बनाया जा सके। साथ ही व्यापार सुगमता, क्षेत्रीय संपर्क, ऊर्जा सुरक्षा, समावेशी विकास और सतत विकास जैसे फोकस क्षेत्रों में आगे के रास्ते तलाशे जा सकें।

विदेश मंत्रालय ने कहा, “भारत बिम्सटेक को बहुत महत्व देता है। बिम्सटेक दक्षिण एशिया के पांच देशों (बांग्लादेश, भूटान, नेपाल, भारत और श्रीलंका) और दक्षिण-पूर्व एशिया के दो देशों (म्यांमार और थाईलैंड) को जोड़ता है।”

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments