HomeUttar PradeshAgra'उम्मीद है जल्द ही निकलेगा समाधान', बांग्लादेश हिंसा पर बोले शशि थरूर

‘उम्मीद है जल्द ही निकलेगा समाधान’, बांग्लादेश हिंसा पर बोले शशि थरूर

नई दिल्ली

बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने हिंसक विरोध प्रदर्शनों के बीच अपने पद से इस्तीफा दे दिया है और राजधानी ढाका छोड़ दिया है। स्थानीय मीडिया रिपोर्टों ने इस जानकारी की पुष्टी की है। बांग्लादेश में हिंसक माहौल को लेकर कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने उम्मीद जताई कि इस समस्या का समाधान ‘बहुत जल्द’ निकल आएगा।

बता दें कि बांग्लादेश में हिंसा की एक नई लहर ने जोर पकड़ लिया है। इस लहर में कम से कम 93 लोग मारे गए हैं। हालिया रिपोर्टों के अनुसार, झड़पों में हजारों लोग गोली लगने से घायल बताए जा रहे हैं।

Advertisements

सोमवार को न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए शशि थरूर ने कहा कि मुझे लगता है कि निश्चित रूप से विदेश मंत्रालय को स्थिति पर बहुत सावधानी से नजर रखनी चाहिए। मैं जो कुछ भी सुन रहा हूं वह सब मीडिया से है और जो मैं सुन रहा हूं वह बहुत चिंताजनक है। वहां कानून और व्यवस्था को लेकर कुछ गंभीर चिंताएं हैं और हम सरकार के विशेषाधिकारों का बहुत सम्मान करते हैं।

Advertisements

कांग्रेस सांसद ने कहा कि यह एक ‘आंतरिक मामला’ है। शशि थरूर ने कहा कि भारत में हम में से हर कोई जल्द से जल्द शांति बहाल होते देखना चाहेगा। उन्होंने कहा कि फिर भी, हम आशा करते हैं और प्रार्थना करते हैं कि बहुत जल्द समाधान मिल जाएगा और शांति और स्थिरता लौट आएगी। यह एक पड़ोसी देश है।

भारत के विदेश मंत्रालय (एमईए) ने अपने सभी नागरिकों को अगले आदेश तक बांग्लादेश की यात्रा से बचने की सलाह दी है। बांग्लादेश में चल रहे हिंसक विरोध प्रदर्शनों के बीच ये एडवाइजरी जारी की गई है। भारत ने रविवार रात को बांग्लादेश में रह रहे अपने सभी नागरिकों को पड़ोसी देश में हिंसा के बीच ‘अत्यधिक सावधानी’ बरतने और अपनी गतिविधियों को सीमित रखने की सलाह दी है। विदेश मंत्रालय ने बांग्लादेश में मौजूद भारतीय नागरिकों को इन नंबरों पर +8801958383679, +8801958383680, +8801937400591 संपर्क करने को कहा है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments