HomeEducationCAT 2024: आज से शुरू होंगे कॉमन एडमिशन टेस्ट के लिए रजिस्ट्रेशन,...

CAT 2024: आज से शुरू होंगे कॉमन एडमिशन टेस्ट के लिए रजिस्ट्रेशन, जानें कितना लगेगा आवेदन शुल्क

कॉमन एडमिशन टेस्ट (CAT) 2024 में भाग लेने की सोच रहे युवाओं के लिए महत्वपूर्ण अपडेट है। इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट की ओर से कैट 2024 एग्जाम के लिए आवेदन प्रक्रिया आज यानी 1 अगस्त 2024 से शुरू कर दी जाएगी। एप्लीकेशन शुरू होते ही अभ्यर्थी ऑनलाइन माध्यम से ऑफिशियल वेबसाइट iimcat.ac.in पर जाकर आवेदन कर सकेंगे। एप्लीकेशन फॉर्म भरने की लास्ट डेट 13 सितंबर 2024 (शाम 5 बजे तक) निर्धारित की गई है।

महत्वपूर्ण तिथियां

  • कैट 2024 के लिए एप्लीकेशन प्रॉसेस स्टार्ट होने की तिथि: 1 अगस्त 2024
  • रजिस्ट्रेशन करने की लास्ट डेट: 13 सितंबर 2024
  • एडमिट कार्ड जारी होने की तिथि: 5 नवंबर 2024
  • कैट 2024 टेस्ट की तिथि: 24 नवंबर 2024

कैसे कर सकते हैं

कैट 2024 एडमिशन टेस्ट में आवेदन के लिए आपको आधिकारिक वेबसाइट iimcat.ac.in पर जाना है और यहां पहले New Candidate Registration लिंक पर क्लिक करना होगा। अब आपको मांगी गई डिटेल भरकर पंजीकरण कर लेना है। रजिस्ट्रेशन होने के बाद अभ्यर्थी Registered Candidate Login पर क्लिक करके अन्य डिटेल भरें और आवेदन प्रक्रिया पूर्ण करें। अंत में अभ्यर्थी तय शुल्क जमा करके पूर्ण रूप से भरे हुए फॉर्म को सबमिट कर दें।

Advertisements
Advertisements

कितना लगेगा शुल्क

कैट 2024 टेस्ट में आवेदन के साथ अन्य सभी वर्ग के उम्मीदवारों को एप्लीकेशन फीस के रूप में 2500 रुपये का भुगतान करना होगा। इसके अलावा एससी, एसटी एवं पीडब्ल्यूडी वर्ग के अभ्यर्थियों को 1250 रुपये जमा करना होगा। शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से किया जा सकता है। कैट 2024 एडमिशन टेस्ट से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments