HomeEntertainmentकौन हैं कुणाल कपूर जिन्हें नितेश तिवारी की फिल्म Ramayana में मिला...

कौन हैं कुणाल कपूर जिन्हें नितेश तिवारी की फिल्म Ramayana में मिला अहम किरदार, Big B से है गहरा नाता

नितेश तिवारी की फिल्म रामायण बॉलीवुड की मच अवेटेड फिल्मों में से एक है। इस फिल्म में रणवीर कपूर भगवान राम का किरदार निभाएंगे। वहीं फिल्म में मां सीता का किरदार साईं पल्लवी निभाएंगी। फिल्म की कास्ट को लेकर धीरे-धीरे कई जानकारियां सामने आ रही हैं। अब इस लिस्ट में एक और एक्टर शामिल हो गया है।

क्या होगा कुणाल कपूर का रोल?

पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक इस लिस्ट में रंग दे बसंती स्टार कुणाल कपूर भी शामिल हो गए हैं। एक्टर ने इसकी तैयारी भी शुरू कर दी है और कॉस्ट्यूम टॉयल भी कर रहे हैं। कुणाल इस फिल्म में क्या किरदार निभाएंगे इसको लेकर कोई जानकारी अभी नहीं है।

कौन हैं कुणाल कपूर?

कुणाल कपूर एक तरीके से बॉलीवुड मेगास्टार अमिताभ बच्चन के दामाद हैं। जी हां, अमिताभ बच्चन के छोटे भाई हैं जिनका नाम अजिताभ बच्चन है। अजिताभ लाइमलाइट से दूर रहते हैं और लंदन में बिजनेस करते हैं। अजिताभ की एक बेटी है जिसका नाम नैना बच्चन है।

Advertisements

नैना पहले एक इन्वेस्टमेंट बैंकर के तौर पर काम करती थीं। हालांकि बाद में उन्होंने ये जॉब छोड़ दी और प्ले करने लगीं। यहीं एक थ्रिएटर वर्कशॉप के दौरान उनकी मुलाकात कुणाल कपूर से हुई थी। दोनों में पहली नजर का प्यार हुई और उन्होंने शादी कर ली।

Advertisements

दो भाग में रिलीज होगी फिल्म

माइथोलॉजिकल ड्रामा होने की वजह से फिल्म का दो भाग में रिलीज किया जाएगा। रणूबीर कपूर और साईं पल्लवी ने फिल्म की शूटिंग पहले ही शुरू कर दी है। सेट से उनकी कई तस्वीरें भी वायरल हुई थीं। शूटिंग दिसंबर 2025 तक पूरी हो जाएगी। दोनों फिल्मों का शेड्यूल 350 दिनों का रखा गया है।

कुणाल कपूर ने हाल ही में फिल्म ज्वेल थीफ: द रेड सन चैप्टर की शूटिंग पूरी की है। इस फिल्म में सैफ अली खान मुख्य किरदार में नजर आएंगे। फिल्म को सिद्धार्थ आनंद ने प्रोड्यूस किया है। साल 2025 में उनकी तेलुगु फिल्म विश्वांभरा रिलीज के लिए तैयार है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments