Advertisement
HomeEntertainmentHardik Pandya को भारतीय टीम के पूर्व कोच से मिली अहम सलाह,...

Hardik Pandya को भारतीय टीम के पूर्व कोच से मिली अहम सलाह, ऑलराउंडर को करियर बढ़ाने के लिए दिया ‘गुरुमंत्र’

नई दिल्‍ली

भारतीय टीम के पूर्व हेड कोच रवि शास्‍त्री ने स्‍टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या को अपनी फिटनेस सुधारने के लिए अहम सलाह दी है। शास्‍त्री ने कहा कि टी20 प्रारूप में हार्दिक पांड्या को ज्‍यादा से ज्‍यादा गेंदबाजी करनी चाहिए, जिसकी मदद से वह वनडे टीम में भी अपनी जगह बना सकें।

बता दें कि श्रीलंका दौरे पर जाने से पहले यह राज खुला था कि हार्दिक पांड्या ने फिटनेस समस्‍या के कारण टी20 प्रारूप में कप्‍तानी से हाथ धोए थे। प्रमुख चयनकर्ता अजीत अगरकर ने कहा कि हार्दिक पांड्या ने सीमित ओवर में अपनी फिटनेस के कारण जिम्‍मेदारियां गंवाई।

रवि शास्‍त्री ने आईसीसी रिव्‍यु से बातचीत में कहा कि हार्दिक पांड्या को लगातार मैच खेलना चाहिए क्‍योंकि मैच फिटनेस बहुत जरूरी है। उन्‍होंने साथ ही कहा कि हार्दिक पांड्या को गेंदबाजी पर ज्‍यादा ध्‍यान लगाने की जरूरत है क्‍योंकि वनडे में टीम चाहेगी कि वो अपने कोटे के पूरे ओवर करें। पूर्व कोच ने कहा कि अगर भारतीय ऑलराउंडर ने इस पर काम किया तो वनडे टीम में उनकी एंट्री हो सकती है।

रवि शास्‍त्री का मानना है कि टी20 वर्ल्‍ड कप के प्रदर्शन से हार्दिक पांड्या को अपनी फिटनेस हासिल करने में प्रोत्‍साहन मिलेगा। उन्‍होंने कहा, ”हार्दिक पांड्या से बेहतर यह बात कौन समझेगा? उन्‍हें किसी से भी ज्‍यादा अपने शरीर के बारे में पता है। मुझे विश्‍वास है कि टी20 वर्ल्‍ड कप का प्रदर्शन उन्‍हें आगे बढ़ने में प्रोत्‍साहित करेगा।”

हार्दिक पांड्या ने श्रीलंका के खिलाफ मौजूदा टी20 इंटरनेशनल सीरीज में अब तक दमदार प्रदर्शन किया है। उन्‍होंने दो मैचों में 31 रन बनाए और दो विकेट चटकाए।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments