HomeUttar PradeshAgra'जहां छात्र वहां हर अवैध गतिविधि पर लगे रोक', दिल्ली कोचिंग सेंटर...

‘जहां छात्र वहां हर अवैध गतिविधि पर लगे रोक’, दिल्ली कोचिंग सेंटर हादसे पर आग बबूला हुईं प्रियंका गांधी

दिल्ली के ओल्ड राजिंदर नगर के राव कोचिंग सेंटर के बेसमेंट (Delhi Coaching Centre) में तीन छात्रों के डूबने की घटना के बाद पूरे देश में गुस्सा है। कांग्रेस की जनरल सेक्रेटरी प्रियंका गांधी ने इस घटना पर दुख जताते हुए इसे लापरवाही और कुप्रबंधन की पराकाष्ठा बताया है।

प्रियंका गांधी ने रविवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखे एक पोस्ट में कहा कि दिल्ली की एक कोचिंग संस्थान के बेसमेंट में पानी भरने से तीन छात्रों की मौत की घटना दिल दहला देने वाली है। दिवंगत आत्माओं एवं शोकाकुल परिजनों के लिए ईश्वर से प्रार्थना करती हूं।

घटना लापरवाही और अव्यवस्था की पराकाष्ठा

उन्होंने लिखा, “हाल ही में पटेल नगर में एक छात्र की करंट लगने से मौत हो गई थी। यह लापरवाही और अव्यवस्था की पराकाष्ठा है कि जो बच्चे दूर-दूर से यहां अपने सपने पूरे करने के लिए आते हैं, उनकी जिंदगी भी उनसे छिन रही है।”

Advertisements

हादसे की जवाबदेही तय होनी चाहिए- प्रियंका

कांग्रेस की वरिष्ठ नेत्री ने आगे कहा, “यह आपराधिक और गैर-जिम्मेदाराना है। इसकी जवाबदेही तय होनी चाहिए और सबसे जरूरी है कि जिन इलाकों में प्रतियोगी छात्र रहते हैं, वहां से हर वो निर्माण, हर गतिविधि जो अवैध और जानलेवा है, उसे दुरुस्त करना चाहिए।”

Advertisements

श्रेया यादव, तान्या सोनी और निविन दलविन की मौत

जान गंवाने वाले तीनों छात्रों की पहचान हो गई है, जिसमें में दो युवती और एक युवक हैं। उत्तर प्रदेश के अंबेडकर नगर जिले की मूल निवासी श्रेया यादव, तेलंगाना की तान्या सोनी और केरल के एर्नाकुलम निवासी निविन दलविन की इस दर्दनाक हादसे में मौत हो गई है।

वहीं, दिल्ली पुलिस ने रविवार को कार्रवाई करते हुए आईएएस कोचिंग सेंटर के मालिक और समन्वयक को गिरफ्तार किया है।

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments