HomeEntertainmentMCU में Robert Downey की धमाकेदार वापसी, एवेंजर्स की नई फिल्म में...

MCU में Robert Downey की धमाकेदार वापसी, एवेंजर्स की नई फिल्म में प्ले करेंगे ये पॉवरफुल रोल

मार्वल सिनेमाटिक यूनिवर्स की फिल्मों का मनोरंजन की दुनिया में अलग ही क्रेज देखने को मिलता है। इस मल्टीवर्स के तहत बनी अमेरिकन सुपरहीरो फिल्मों ने अच्छी कमाई करने के साथ ही लोगों को मनोरंजक कहानी भी दी है। चाहे वह ‘थॉर’ हो या हालिया रिलीज ‘डेडपूल एंड वूल्वरिन‘, मार्वल सिनेमाटिक यूनिवर्स की मूवीज और इसके किरदार का दुनियाभर में डंका बजा है।

एमसीयू में रॉबर्ट डाउनी जूनियर की वापसी

मार्वल्स की फिल्म्स के मेन कैरेक्टर्स में एक किरदार ‘टोनी स्टार्क’ का भी है, जिसे रॉबर्ट डाउनी जूनियर (Robert Downy Junior) ने प्ले किया था। एमसीयू की दुनिया में वह एक बार फिर वापसी कर रहे हैं, लेकिन एक अलग किरदार और अंदाज के साथ। मार्वल स्टूडियोज के हेड केविन फाइगी और खुद रॉबर्ट डाउनी जूनियर ने इस न्यूज को कन्फर्म किया है।

Advertisements

एवेंजर्स की फिल्म में रॉबर्ट डाउनी जूनियर

रूसो ब्रदर्स की एवेंजर्स (Avengers) फिल्म ने वर्ल्डवाइड लेवल पर बड़ी सफलता हासिल की थी। अब फिल्म के नेकस्ट पार्ट का एलान किया गया है, जिसका हिस्सा रॉबर्ट डाउनी जूनियर भी होंगे। सैन डिएगो कॉमिक कॉन इवेंट में रॉबर्ट डाउनी ने इस न्यूज को कन्फर्म किया। एक सरप्राइज एलिमेंट के तौर पर वह डॉक्टर डूम के गेटअप में स्टेज पर आए। यह ‘एवेंजर्स: डूम्सडे’ में प्ले किया जाने वाला रॉबर्ट का किरदार होगा।रॉबर्ट ने सोशल मीडिया पर मास्क के साथ अपनी एक फोटो शेयर की है। इसे जरिये उन्होंने फैंस को एक हिंट भी देने की कोशिश की है। रॉबर्ट ने लिखा, ‘नया मास्क, लेकिन टास्क वही।’ एवेंजर्स की नई फिल्म में रॉबर्ट का रोल विलेन का होगा।

Advertisements

मार्वल्स की दुनिया में इनकी भी वापसी

न सिर्फ रॉबर्ट डाउनी जूनियर की वापसी होगी, बल्कि रूसो ब्रदर्स, जो और एंथनी रूसो भी एमसीयू (MCU) वर्ल्ड में वापसी कर रहे हैं। डायरेक्टर्स की ये जोड़ी ही ‘एवेंजर्स: डूम्सडे’ को डायरेक्ट करेगी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments