HomeUttar Pradeshनहीं थम रही अखिलेश-केशव की जुबानी जंग, डिप्‍टी सीएम ने किया पलटवार

नहीं थम रही अखिलेश-केशव की जुबानी जंग, डिप्‍टी सीएम ने किया पलटवार

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव और प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के बीच चल रही जुबानी जंग मानसून आफर से निकलकर शुक्रवार को मोहरे तक जा पहुंची। शुक्रवार को अखिलेश यादव ने प्रदेश कार्यालय में आयोजित संविधान मान स्तंभ की स्थापना कार्यक्रम में कहा कि वो (केशव प्रसाद मौर्य) दिल्ली के वाईफाई का पासवर्ड हैं। मौर्य जी तो मोहरा हैं।

कुछ देर में ही इंटरनेट मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर केशव प्रसाद मौर्य का भी जवाब आ गया। उन्होंने अखिलेश यादव पर कांग्रेस का मोहरा बनने का आरोप लगाया। अखिलेश भी नहीं रुके, शाम होने तक उन्होंने फिर से केशव पर निशाना साधते हुए उनको डबल इंजन की सरकार में दिल्ली-लखनऊ के बीच शंटिंग करने वाला इंजन तक कह दिया ।

इस बीच शनिवार को एक बार फ‍िर केशव प्रसाद ने अखिलेश यादव पर पलटवार किया। उन्‍होंने एक्‍स पर लिखा क‍ि कांग्रेस के मोहरा सपा मुखिया अखिलेश यादव जी 2027 में पराजय सुनिश्चित देख अनाप-शनाप बयानबाजी कर रहे हैं। जनता से झूठ बोल कर 2024 में मिली सफलता से वह गुब्बारे की तरह फूल गए, उन्हें 2014/17/19/22 में सपा की पराजय याद रखना चाहिए।

इस बीच केशव दिल्ली में भाजपा के शीर्ष नेतृत्व से मिलकर वापस लखनऊ पहुंचे तो अखिलेश ने एक्स पर लिखा कि लौट के बुद्धू घर को आए। अखिलेश यादव ने इसके बाद एक्स पर मानसून आफर : सौ लाओ, सरकार बनाओ लिखकर फिर से केशव पर निशाना साधा।

अखिलेश को केशव की ओर से करारा जवाब तब मिला जब उन्होंने लिखा मानसून आफर को 2027 में 47 पर जनता और कार्यकर्ता समेटेंगे। एक डूबता जहाज और समाप्त होने वाला दल जिसका वर्तमान और भविष्य खतरे में है। वह मुंगेरीलाल के हसीन सपने देख सकता है, परंतु पूर्ण नहीं हो सकता।

Advertisements

लोकसभा में बजट प्रस्तुति वाले दिन एक चैनल के साथ साक्षात्कार में अखिलेश ने कह दिया कि सरकार गिराने के लिए मानसून आफर के बाद हम उनको (केशव प्रसाद मौर्य) विंटर डिस्काउंट भी देंगे। शुक्रवार को अखिलेश लखनऊ पहुंचे और प्रदेश कार्यालय में प्रेस वार्ता के दौरान केशव को दिल्ली का मोहरा कह दिया।

Advertisements

केशव प्रसाद मौर्य ने कुछ देर बाद ही एक्स पर जवाब दिया कि कांग्रेस का मोहरा बन चुके सपा बहादुर अखिलेश यादव जी भाजपा को लेकर गलतफहमी पालने, अति पिछड़ों को निशाना बनाने, अपमान करने की जगह सपा को समाप्त होने से बचाने पर ध्यान दें। भाजपा 2027 में 2017 दोहरायेगी, कमल खिला है, खिलेगा, खिलता रहेगा

एक्स पर एक और पोस्ट में उन्होंने आगे लिखा कि विदेशी शक्तियों के हाथों खेल रही कांग्रेस के मोहरा अखिलेश यादव ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने से रोकने में कोई कसर नहीं छोड़ी।

केशव प्रसाद मौर्य के इस पोस्ट के बाद अखिलेश ने लिखा लगता है डबल इंजन वालों के बीच में एक और इंजन आ गया है, जो दिल्ली-लखनऊ के बीच शंटिंग करता है। ऐसा लग रहा है कि दो राजधानियों के बीच कोई इंटरसिटी आवागमन सेवा चल रही है।

वहीं सपा प्रमुख अखिलेश यादव द्वारा यूपी के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य को ‘मोहरा’ कहने पर यूपी के मंत्री संजय निषाद ने कहा कि समाजवादी पार्टी को सोचना चाहिए कि क्या वह कांग्रेस पार्टी का वाईफाई नहीं बन रही है क्योंकि समाजवादी पार्टी का जन्म कांग्रेस पार्टी की नीतियों के खिलाफ लड़ने के लिए हुआ था। उन्हें पहले अपने बारे में सोचना चाहिए।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments