HomeNationalटूरिज्म को बढ़ावा देने पर सरकार का फोकस, स्वदेश दर्शन 2.0 से...

टूरिज्म को बढ़ावा देने पर सरकार का फोकस, स्वदेश दर्शन 2.0 से जुड़े 57 और पर्यटक स्थल

भारत सरकार ने डॉमेस्टिक टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए स्वदेश दर्शन योजना शुरू की है। यह योजना साल 2014-15 में शुरू की गई थी। इस योजना में केंद्र सरकार और पर्यटन मंत्रालय मिलकर एक टूरिज्म सर्किट बनाते हैं, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों को पर्यटन का आनंद मिले।

Swadesh Darshan Scheme का हो रहा है विस्तार

अब भारत सरकार इस योजना का विस्तार कर रही है। केंद्रीय पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने बताया कि स्वदेश दर्शन स्कीम में 57 नए पर्यटक स्थलों को जोड़ा गया है। भारत में टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए यह कदम उठाए गए। सरकार ने देश भर के विभिन्न राज्यों में पर्यटन को बढ़ाने के लिए कुल 644.00 करोड़ रुपये की मंजूरी दी है।

सरकार ने चैलेंज बेस्ड डेवल्पमेंट स्कीम (सीबीबीडी) के तहत 42 डेस्टिनेशन की भी पहचान की है। आपको बता दें कि सीबीबीडी योजना स्वदेश दर्शन की एक उप-योजना है। सीबीबीडी योजना के लिए अलग-अलग दिशानिर्देश जारी किए गए हैं। इसमें 11 आध्यात्मिक स्थलों को भी पर्यटन स्थल की पहचान दी गई।

Advertisements
Advertisements

इन लोगों को मिलता है योजना का लाभ

इस स्कीम का लाभ टूरिज्म संगठन को मिलता है। इसके लिए टूरिज्म संगठन के पास वैलिड क्रेडेंशियल होना चाहिए। इसमें संगठन को ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर प्रोजेक्ट के साथ आवेदम करना होता है। इसके बाद विशेषज्ञों द्वारा प्रोजेक्ट का मूल्यांकन किया जाता है और फिर डीपीआर तैयार होता है। डीपीआर के एक्सेप्ट हो जाने के बाद सरकार द्वारा अनुदान मिलता है जो कि पांच किस्तों में आती है।

आवेदन करने का प्रोसेस

  • आवेदन करने के लिए संगठन को योजना की ऑफिशियल वेबसाइट (https://swadeshdarshan.gov.in/index.php?login) जाना होता है।
  • अब लॉग-इन करने के लिए आपको मंत्रालय के ईमेल और पासवर्ड का इस्तेमाल करना होगा।
  • इसके बाद आवेदन के लिए अपने संगठन की जानकारी के साथ प्रोजेक्ट की जानकारी भी देनी होगी।

योजना से जुड़ी बाकी जानकारी के लिए आप पर्यटन मंत्रालय की आधिकारिक वेबसाइट https://tourism.gov.in/ पर भी जा सकते हैं। यहां आपको स्वदेश दर्शन योजना सर्च करना होगा।

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments