ICC Test Rankings। वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली गई टेस्ट सीरीज के दूसरे टेस्ट में जो रूट ने शानदार शतक जमाया। जो रूट को इस शतक का बड़ा फायदा मिला है। आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में जो रूट नंबर-1 पोजिशन के करीब पहुंच गए हैं।
जो रूट नंबर 1 पर पहुंचने से सात रेटिंग प्वाइंट से पीछे रहे गए। मौजूदा समय में केन विलियमसन 859 रेटिंग प्वाइंट्स के साथ नंबर 1 पर है, जबकि जो रूट 852 प्वाइंट्स के साथ दूसरे पायदान पर हैं। उनके अलावा इंग्लैंड के हैरी ब्रूक ने टेस्ट रैंकिंग में छलांग लगाते हुए तीसरा स्थान हासिल किया है।
ICC Test Rankings आईसीसी की ताजा टेस्ट रैंकिंग में जो रूट नंबर-1 के करीब पहुंच गए हैं। टेस्ट बैटर्स रैंकिंग में जो रूट नंबर-1 पोजिशन हासिल करने से 7 रेटिंग प्वाइंट्स से चूक गए। फिलहाल नंबर-1 पर केन विलियमसन है। वहीं उनके अलावा हैरी ब्रूक को भी आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में फायदा हुआ है और वह नंबर 3 पर मौजूद हैं।