HomeNationalAadhaar Card Download: आधार कार्ड को मोबाइल में कैसे डाउनलोड करें, बेहद...

Aadhaar Card Download: आधार कार्ड को मोबाइल में कैसे डाउनलोड करें, बेहद आसान है तरीका

बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। आधार कार्ड (Aadhaar Card) भारतीय नागरिकों की पहचान से जुड़ा डॉक्युमेंट है। कई बार जरूरत पड़ने पर आधार कार्ड हाथ में नहीं होता है। ऐसे में पहचान को सत्यापित करने वाले इस जरूरी डॉक्युमेंट की वजह से काम अटक सकता है। ऐसा आपके साथ न हो, इसके लिए मोबाइल में आधार कार्ड को डाउनलोड कर रख सकते हैं।

Advertisements
Advertisements

जी हां, हर भारतीय नागरिक अपने आधार कार्ड को भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (Unique Identification Authority of India) की ऑफिशियल वेबसाइट से डाउनलोड कर सकता है। अगर आपके पास स्मार्टफोन है और इंटरनेट की सुविधा है तो इसे जरूरत के समय तुरंत डाउनलोड किया जा सकता है। इस आर्टिकल में आधार कार्ड को मोबाइल में डाउनलोड करने का ही तरीका बता रहे हैं-

Advertisements

आधार कार्ड को मोबाइल में कैसे डाउनलोड करें

  • सबसे पहले गूगल पर UIDAI टाइप करना होगा।
  • ऐसा करने के साथ भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण की ऑफिशियल वेबसाइट सबसे पहले नजर आती है।
  • इस वेबसाइट (https://uidai.gov.in/hi/) पर क्लिक करने के बाद वेबसाइट का मेन पेज नजर आएगा।
  • अब हिंदी या इंग्लिश में से किसी एक भाषा के साथ आगे बढ़ सकते हैं।
  • अब नीचे आकर Get Aadhaar के नीचे Download Aadhaar पर क्लिक करना होगा।
  • अब अपना आधार नंबर और कैप्चा एंटर करना होगा।
  • अब Send OTP पर क्लिक करना होगा।
  • अब रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आए ओटीपी को एंटर करना होगा।
  • कुछ ही सेकंड में आधार कार्ड पीडीएफ फाइल के रूप में डाउनलोड हो जाएगा।
  • डाउनलोड फाइल को आप ओपन कर इस्तेमाल कर सकते हैं।

PDF फाइल खोलने के लिए पासवर्ड क्या होगा

यहां बताना जरूरी होगा कि आधार कार्ड एक प्राइवेट डॉक्युमेंट है। इसलिए इस फाइल को केवल एक यूनिक पासवर्ड से ही ओपन किया जा सकता है। इसके लिए आधार कार्ड धारक को अपने नाम के पहले 4 लेटर कैपिटल में और डेट ऑफ ईयर को इस्तेमाल कर 8 कैरेक्टर का पासवर्ड एंटर करना होगा।

उदाहरण के लिए

आधार कार्ड धारक का नाम- रमन (Raman)

जन्मतिथी- 10 Oct 1997

आधार पासवर्ड – RAMA1997

Advertisements
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments