HomeEntertainmentकेएल-अथिया ने मुंबई के पॉश इलाके में खरीदा नया अपार्टमेंट, कीमत जानकर...

केएल-अथिया ने मुंबई के पॉश इलाके में खरीदा नया अपार्टमेंट, कीमत जानकर उड़ जाएंगे आपके होश!

भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) और उनकी वाइफ अथिया शेट्टी ने मुंबई के बांद्रा के पॉश एरिया में लग्जरी अपार्टमेंट खरीदा है। उनका ये नया आशियाना अपस्केल पाली हिल इलाके में है।

इस कपल ने जहां ये अपार्टमेंट लिया है, वहां काफी स्पोर्ट्स और इंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के सेलेब्स रहते हैं। आइए इस आर्टिकल के जरिए आपको बताते हैं केएल राहुल के नए अपार्टमेंट की कीमत कितनी है?

KL Rahul और Athiya Shetty ने खरीदा 20 करोड़ रुपये का नया अपार्टमेंट

दरअसल, भारतीय टीम के स्टार क्रिकेटर केएल राहुल (KL Rahul) और उनकी पत्नी अथिया शेट्टी (Athiya Shetty) ने हाल ही में मुंबई के बांद्रा में 20 करोड़ रुपये का नया अपार्टमेंट खरीदा। इस अपार्टमेंट में रहने वाले कुछ खास प्रसिद्ध हस्तियों में सलमान खान, शाहरुख खान, सैफ अली खान, जाह्नवी कपूर और तृप्ति डिमरी शामिल हैं।

अगर बात करें केएल राहुल और अथिया के नए अपार्टमेंट की सुविधाओं के बारे में तो उसमें एक स्विमिंग पूल, जिम, स्पा और एक निजी थिएटर सहित कई सुविधाएं हैं।

Advertisements

वहीं, अपार्टमेंट में 24/7 सुरक्षा व्यवस्था है। अपार्टमेंट को कथित तौर पर एक समकालीन शैली में डिजाइन किया गया है। इसमें बड़ी खिड़कियां हैं जिससे रोशनी काफी कमरे के अंदर आती है।

Advertisements

बता दें कि आईपीएल 2024 में लखनऊ सुपर जायंट्स की कप्तानी करने के बाद केएल राहुल टी20 विश्व कप 2024 के लिए भारतीय टीम से गायब रहे। भारतीय टीम ने फाइनल मैच में साउथ अफ्रीका को हराकर टी20 विश्व कप की ट्रॉफी अपने नाम की और अब श्रीलंका दौरे के लिए केएल राहुल को भारत की स्क्वाड में शामिल किया जा सकता है। रिपोर्ट के अनुसार श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए केएल को कप्तान भी बनाया जा सकता है।

इस कपल ने अपार्टमेंट खरीदने के लिए 1.20 करोड़ रुपये की स्टांप ड्यूटी और 30,000 रुपये का रजिस्ट्रेशन फीस चुकाई। 15 जुलाई को पंजीकृत इस सौदे में चार कार पार्किंग स्थान भी शामिल हैं।

इस बिल्डिंग में कुल 18 फ्लोर हैं। इस बिल्डिंग को बृहनमुंबई म्युनिसिपल कॉरपोरेशन BMC से पार्शियल ऑक्युपेशन सर्टिफिकेट मिला हुआ है और ये अपार्टमेंट 3,350 स्क्वायर फीट का है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments