देश में एमबीबीएस की बढ़ती फीस के कारण हर वर्ष सरकारी मेडिकल कॉलेजों में सीट हासिल नहीं कर पाने वाले छात्र विदेश में एमबीबीएस का विकल्प चुनते हैं। इन देशों में एमबीबीएस की फीस सस्ती होने के साथ साथ रहना खाना भी सस्ता होता है। जैसे जॉर्जिया की बात करें तो यहां मौजूदा समय में 14 हजार से ज्यादा छात्र मेडिकल की पढ़ाई कर रहे हैं। साथ ही पिछले वर्ष तकरीबन 4200 छात्रों ने फिलीपींस की डिग्री भारत में अवैध होने के चलते और यूक्रेन रूस युद्ध के कारण जॉर्जिया को एमबीबीएस के लिए चुना था। यहां एमबीबीएस में दाखिला लेने वाले छात्रों को पूरी एमबीबीएस डिग्री तकरीबन 35 से 40 लाख में पड़ जाती है। वहीं भारत में उसी एमबीबीएस डिग्री के लिए निजी कॉलेज 1 करोड़ से 1.20 करोड़ तक रुपये चार्ज कर रहे हैं। ऐसे में जॉर्जिया भारत के मुकाबले तिहाई खर्च पर आप को एमबीबीएस डिग्री प्रदान कर रहा है। जॉर्जिया में दाखिले के लिए अभी आप हमारे काउंसलर से बात 1800-571-0202
जानें भारतीय छात्रों के जॉर्जिया जानें की प्रमुख वजहें
-
- यूरोप में स्थित
- एनएमसी द्वारा मान्यता प्राप्त सरकारी मेडिकल कॉलेज, अंग्रेजी में कोर्स की पढ़ाई
- उन छात्रों का गारंटीड एडमिशन जिन्होंने 12वीं पीसीबी से 50 प्रतिशत अंकों के साथ की हो, या नीट क्वालीफाइड हों
- जॉर्जिया में एमबीबीएस के यूनिवर्सिटी और जॉर्जिया और टीएसएमयू में इंटीग्रेटेड अमेरिकी प्रोग्राम में दाखिला लिया जा सकता है। इन यूनिवर्सिटी से एमबीबीएस के बाद आप यूएस से पीजी कर सकते हैं।
- जॉर्जिया की टॉप रैंक्ड यूनिवर्सिटीज में स्कॉलरशिप के अवसर