HomeAutomobileफोन-लैपटॉप ही नहीं, एसी, टीवी फ्रिज और वॉशिंग मशीन का बरसात में...

फोन-लैपटॉप ही नहीं, एसी, टीवी फ्रिज और वॉशिंग मशीन का बरसात में ऐसे रखें ख्याल

बरसात के मौसम में अपने इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस को पानी से सेफ रखना एक बड़ी चुनौती होती है। अधिकतर लोग फोन-लैपटॉप की तो जैसे-तैसे केयर कर लेते हैं, लेकिन जब एसी, टीवी, फ्रिज और वॉशिंग मशीन का ख्याल रखने की बारी आती है तो यह बहुत लोगों से नहीं हो पाता है।

जबकि बरसात के मौसम में एसी, टीवी फ्रिज और वॉशिंग मशीन का ध्यान रखना बहुत जरूरी हो जाता है। इस दौरान की गई एक छोटी सी लापरवाही भारी पड़ सकती है, इसके कारण आपको जेब ढीली करनी पड़ सकती है।

एसी को कैसे रखें सुरक्षित

बरसात के मौसम में एसी का ध्यान रखना बहुत जरूरी है। इस मौसम में उमस और चिपचिपसे जैसी स्थिति बन जाती है, अगर इस दौरान एसी को गर्मियों की तरह ही चलाया जाता है, तो बेस्ट कूलिंग नहीं मिलेगी। इसलिए इस मौसम में एसी हमेशा ड्राई मोड में ही इस्तेमाल करना चाहिए और टेंपरेचर 24-26 के बीच होना चाहिए। एसी को पानी से बचाना भी बहुत जरूरी है। ख्याल रखें कि एसी पर पानी की बूंदें न आएं।

Advertisements
Advertisements

टीवी को सीलन से बचाएं

स्मार्ट टीवी को बरसात के मौसम में सीलन से बचाना चाहिए। थोड़ी सी सीलन भी टीवी को खराब करने के लिए काफी है। टीवी को हमेशा दीवार से कुछ गैप पर ही रखना चाहिए। ताकि, बरसात के मौसम में दीवारों पर जो सीलन आए उसका असर टीवी पर न पड़े।

फ्रिज और वॉशिंग मशीन

फ्रिज और वॉशिंग मशीन में भी बरसात के मौसम में कुछ मिस्टेक्स के कारण खराबी आ सकती है। इसलिए इस दौरान कुछ गलतियां नहीं करनी चाहिए। फ्रिज को बरसात के मौसम में कवर करके रखें। लगातार कई घंटे फ्रिज न चलाएं। साथ ही वॉशिंग मशीन को ऐसी जगह न रखें जहां बारिश का पानी ज्यादा आता हो। वॉशिंग मशीन हमेशा ऐसी जगह रखनी चाहिए, जहां पानी कम आता हो।

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments