नाग अश्विन के डायरेक्शन में बनी ‘कल्कि 2898 एडी’ ने पहले ही दिन रिकॉर्ड तोड़ कलेक्शन किया। फिल्म को अच्छा पब्लिक रिस्पांस मिला। क्रिटिक्स ने भी मूवी की कहानी को सराहा। दो हफ्तों से बॉक्स ऑफिस पर मजबूती से टिकी कल्कि फिल्म को टक्कर देने अब ‘सरफिरा’ और ‘इंडियन 2’ जैसी फिल्में आ गई हैं। ऐसे में आइये जानते हैं कि इन फिल्मों की रिलीज का कल्कि पर कोई असर पड़ा या नहीं।
चर्चा में है ‘कल्कि 2898 एडी’ की कहानी
‘कल्कि 2898 एडी‘ फिल्म अपने समय से आगे की कहानी को दिखाती है। साइंस फिक्शन के मिश्रण के साथ मायथोलॉजी का एंगल जोड़ कर कल्कि फिल्म को बनाया गया है। इसमें अश्वत्थामा के रोल में नजर आ रहे है अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने अपने लुक से लोगों का ध्यान खींचा। वहीं, फिल्म के रिलीज होने के बाद इसकी कहानी ने भी लोगों को अपनी ओर आकर्षित किया।
नई रिलीज फिल्मों के आगे कैसा रहा कल्कि का हाल?
कल्कि मूवी ने पहले ही हफ्ते 400 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया था। दूसरे हफ्ते भी फिल्म एक रफ्तार के साथ आगे बढ़ती नजर आई। शुक्रवार को अक्षय कुमार की ‘सरफिरा’ और कमल हासन की ‘इंडियन 2’ ने थिएटर्स में एंट्री ली। दोनों ही फिल्मों को लेकर फैंस में एक क्रेज नजर आया।
‘इंडियन 2‘ ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी ओपनिंग ली है। कमल हासन की इस फिल्म को सभी भाषाओं में 26 करोड़ की ओपनिंग मिली है। वहीं, केवल हिंदी में इसकी कमाई देखें, तो ये 1.1 करोड़ ही है। इसके मुकाबले कल्कि फिल्म का शुक्रवार का बिजनेस देखने लायक रहा है। ‘कल्कि 2898 एडी’ ने 5.4 करोड़ का कलेक्शन किया है। इसमें हिंदी भाषा में फिल्म की कुल कमाई 3.45 करोड़ है।
‘सरफिरा’ की धीमी शुरुआत
अक्षय कुमार एक बार फिर अच्छी ओपनिंग लेने को तरस गए हैं। पिछले कुछ वर्षों में उनकी कोई मूवी हिट नहीं हुई। बॉक्स ऑफिस पर ‘सरफिरा’ ने 2.40 करोड़ से शुरुआत की है।