HomeEntertainmentजेम्‍स एंडरसन को लॉर्ड्स टेस्‍ट पर दोनों टीमों ने मिलकर दिया गार्ड...

जेम्‍स एंडरसन को लॉर्ड्स टेस्‍ट पर दोनों टीमों ने मिलकर दिया गार्ड ऑफ ऑनर, दिग्‍गज तेज गेंदबाज हुए भावुक, देखें वीडियो

इंग्‍लैंड और वेस्‍टइंडीज के बीच इन दिनों 3 टेस्‍ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर खेला गया। यह इंग्‍लैंड के दिग्‍गज तेज गेंदबाज जेम्‍स एंडरसन के करियर का आखिरी टेस्‍ट मैच था। तीसरे दिन का खेल शुरू होने से पहले दोनों ही टीमों के खिलाड़‍ियों ने एंडरसन को गार्ड ऑफ ऑनर दिया। इतना ही नहीं मैदान पर मौजूद दर्शकों ने भी एंडरसन के लिए तालियां बजाईं। इस दौरान दिग्‍गज तेज गेंदबाज भावुक नजर आए। इग्‍लैंड क्रिकेट ने इसका वीडियो एक्‍स पर शेयर किया है। यह वीडियो आपको भी भावुक कर सकता है।

2003 में जिम्‍बाब्‍वे के खिलाफ किया डेब्‍यू

जेम्‍स एंडरसन ने मई 2003 में जिम्‍बाब्‍वे के खिलाफ लॉर्ड्स के मैदान पर ही टेस्‍ट डेब्‍यू किया था। उन्‍होंने अपने करियर में 188 टेस्‍ट मैच खेले। इस दौरान 350 पारियों में उन्‍होंने अब तक 704 विकेट अपने नाम किए हैं। 11/71 एक टेस्‍ट मैच में उनका सर्वश्रेष्‍ठ गेंदबाजी प्रदर्शन है। क्रिकेट के इस सबसे बड़े फॉर्मेट में उनकी औसत 26.46 की और इकॅनमी 2.79 की रही है। वह टेस्‍ट में तीसरे सबसे ज्‍यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। इसके अलावा वह टेस्‍ट में सबसे ज्‍यादा विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज भी हैं।

टेस्‍ट में सबसे ज्‍यादा विकेट

मुथैया मुरलीधरन: 800 विकेट

शेन वॉर्न: 708 विकेट

Advertisements

जेम्‍स एंडरसन: 704 विकेट

Advertisements

अनिल कुंबले: 619 विकेट

स्टुअर्ट ब्रॉड: 604‍ विकेट

मुकाबले का हाल

मुकाबले की बात करें तो इंग्‍लैंड ने पहला टेस्‍ट पारी और 114 रन से अपने नाम किया। इंग्‍लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। पहले बल्‍लेबाजी करने उतरी वेस्‍टइंडीज की टीम पहली पारी में 121 रन पर सिमट गई। जवाब में इंग्‍लैंड ने पहली पारी में 10 विकेट खोकर 371 रन बनाए। दूसरी पारी में वेस्‍टइंडीज टीम 10 विकेट खोकर 136 रन ही बना सकी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments