बिजनेसमैन मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी (Anant Ambani) आज 12 जुलाई को राधिका मर्चेंट (Radhika Merchant) के साथ सात फेरे लेकर हमेशा-हमेशा के लिए एक-दूसरे के हो जाएंगे। काफी समय से दोनों की शादी के फंक्शन चल रहे हैं। मार्च में इनका प्री-वेडिंग फंक्शन हुआ था। फिर क्रूज पार्टी
जुलाई में मामेरु रस्म के साथ दोनों की शादी की तैयारियां शुरू हुईं। देश-विदेश से कई मशहूर हस्तियां इस शादी में शामिल होने के लिए मुंबई पहुंची हैं। सोशल मीडिया पर अनंत-राधिका वेडिंग ट्रेंड कर रहा है। अब बिग बॉस ओटीटी 2 के कंटेस्टेंट रह चुके अभिषेक मल्हान ने भी इस कपल की शादी पर कमेंट किया है, जिसे देखने के बाद लोगों ने उन्हें ट्रोल कर दिया है।
अभिषेक ने खर्च को लेकर किया कमेंट
वैसे तो अभिषेक मल्हान अक्सर सोशल मीडिया पर पोस्ट करते रहते हैं, लेकिन इस बार उनका किया हुआ पोस्ट उन्हीं पर भारी पड़ गया है। दरअसल, कुछ रिपोर्ट्स में ऐसा कहा जा रहा है कि इस शाही शादी में लगभग 5000 करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं। ऐसे में अभिषेक ने इसी को लेकर पोस्ट किया।
बिग बॉस ओटीटी 2 के कंटेस्टेंट ने लिखा कि अंबानी की शादी में 5000 करोड़ से ज्यादा खर्च किए गए। कल्पना कीजिए कि इतनी बड़ी राशि अगर किसी गंभीर बीमारी से पीड़ित लोगों और उन लोगों की जान बचाने पर खर्च होती तो जो स्वास्थ्य देखभाल का खर्च वहन नहीं कर सकते।
लोगों ने कर दिया उन्हें ट्रोल
अभिषेक का यह पोस्ट कुछ लोगों को रास नहीं आया और उन्होंने सोशल मीडिया पर इसे लेकर उन्हें ही ट्रोल कर दिया। एक यूजर ने लिखा कि एक घर पर 24 करोड़ खर्च हुए, मुझे लगता है कि हम उस पैसे से बहुत से लोगों की मदद कर सकते थे। दूसरे ने लिखा कि आपने नया घर बनाने में करोड़ों खर्च किए हैं। तब आपको ज्ञान कहां था।
तीसरे यूजर ने लिखा कि आप अपने यूट्यूब से आया कितना पैसा वितरित कर रहे हैं। एक अन्य ने लिखा कि लगता है आपको इनवाइट नहीं किया गया।