कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही के अनुसार तो प्रदेश में दाल की कीमतें 100 रुपए से ज्यादा नहीं हैं। मंगलवार को लोकभवन में मीडिया से बातचीत में दाल की कीमतों को लेकर उठे सवाल के जवाब में उन्होंने यह दावा किया है। साफ कहा, कहीं 200 रुपए किलो दल नहीं हैं, आप गलत सूचना दे रहे हैं। 100 रुपए किलो से ज्यादा दाल नहीं है। सवाल दोहराए जाने पर हंसकर बात को टालने की कोशिश की। बगल में बैठे कृषि राज्यमंत्री बलदेव सिंह औलख भी मुस्कुराते दिखे।
कीमतों को लेकर कृषि मंत्री के दावे की सोशल मीडिया पर खासी आलोचना हो रही है। सपा सांसद लालजी वर्मा ने एक्स पर कृषि मंत्री का वीडियो पोस्ट करते हुए उन्हें घेरा। कहा, कृषि मंत्री किसी और ग्रह पर रहते हैं, इसीलिए इन्हें दाल के दाम मालूम नहीं हैं।