HomeEntertainmentकल्कि के प्रकोप ने तोड़ा 'पीके' का रिकॉर्ड, अब सलमान खान की...

कल्कि के प्रकोप ने तोड़ा ‘पीके’ का रिकॉर्ड, अब सलमान खान की इस मूवी की आई बारी

 नई दिल्ली

‘कल्कि 2898 एडी’ फिल्म ने रिलीज होते ही धमाल मचा दिया है। 11 दिन पहले रिलीज हुई ये मूवी सिनेमाघरों में मजबूती से टिकी हुई है। फिल्म की कहानी से लेकर वीएफएक्स तक की लोगों ने तारीफ की है। यही वजह है कि घरेलू बॉक्स ऑफिस के साथ ही फिल्म वर्ल्डवाइड कलेक्शन में भी धाक जमाए हुई है।

नाग अश्विन के डायरेक्शन में ‘कल्कि 2898 एडी’ में प्रभास, दीपिका पादुकोण और अमिताभ बच्चन मुख्य भूमिका में हैं। साई-फाई एक्शन इस फिल्म की कहानी ने लोगों को खासा प्रभावित किया है। इसका अंदाजा इसके आंकड़ों से पता लगता है। कम दिनों में ही ये मूवी कुछ फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़ने में कामयाब रही है।

Advertisements

पैन इंडिया लेवल पर रिलीज हुई ‘कल्कि 2898 एडी’ ने ‘गदर 2’ और ‘2.0’ फिल्म का रिकॉर्ड पहले ही तोड़ दिया था। अब फिल्म ने पीके मूवी को भी वर्ल्डवाइड कलेक्शन में पीछे छोड़ दिया है। ‘कल्कि’ मूवी ने 11 दिनों में 900 करोड़ के पार की धाकड़ कमाई की है। जिस रफ्तार से फिल्म आगे बढ़ रही हैस, उसे देख यह कहना गलत नहीं होगा कि फिल्म अगले 10 दिनों में 1000 करोड़ का बिजनेस कर सकती है।

Advertisements

‘कल्कि 2898 एडी’ मूवी की नजर अब रणबीर कपूर की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘एनिमल‘, आमिर खान की ‘सीक्रेट सुपरस्टार’ और सलमान खान की ‘बजरंगी भाईजान’ पर है। इन तीनों ही फिल्मों ने 900 करोड़ के पार का बिजनेस किया।

जिस स्पीड से कल्कि फिल्म कमाई कर रही है, उसे देख इसकी संभावना तेज है कि ये इस साल की पहली 1000 करोड़ की कमाई करने वाली फिल्म होगी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments