रिमझिम बारिश के साथ ही बरसात का मौसम शुरू हो चुका है। मानसून का महीना आते ही लोगों की खाने की क्रेविंग्स काफी बढ़ जाती है। बरसात की वजह से सुहाने मौसम में चाय के साथ कुछ न कुछ चटपटा खाने का मन करता रहता है। ऐसे में शाम होते ही लोगों की यह क्रेविंग बढ़ने लग जाता है और इसे शांत करने के लिए वह कुछ न कुछ ऑप्शन तलाशते रहते हैं।
बरसात के दिनों में चाय के साथ पकौड़े खाने का अपना अलग ही मजा होता है। अगर आप भी शाम की हल्की भूख को शांत करने के लिए कोई विकल्प खोज रहे हैं, तो इस बार बरसात होने पर चाय के गर्मागर्म प्याज के पकौड़े ट्राई कर सकते हैं। आइए जानते हैं प्याज के पकौड़ों की आसान रेसिपी-