HomeUttar Pradeshश्रीकाशी विश्वनाथ धाम में साल की पहली छमाही में बढ़े 45.76 प्रतिशत...

श्रीकाशी विश्वनाथ धाम में साल की पहली छमाही में बढ़े 45.76 प्रतिशत श्रद्धालु, चढ़ावा जानकर हो जाएंगे हैरान

श्रीकाशी विश्वनाथ धाम में पिछले वर्ष की प्रथम छमाही की तुलना में इस वर्ष की प्रथम छमाही में भक्तों की संख्या 45.76 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। पिछले वर्ष की अपेक्षा लगभग डेढ़ गुना अधिक श्रद्धालुओं ने बाबा का दर्शन-पूजन किया।

धाम में आने वाले चढ़ावे में भी 24.66 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर न्यास के मुख्य कार्यपालक अधिकारी विश्व भूषण मिश्र ने बताया कि वर्ष 2023 (जनवरी से जून) तक 2,29,79,137 श्रद्धालुओं ने बाबा के दर्शन किए थे, जबकि 2024 में इस समयावधि में 3,34,94,933 श्रद्धालु बाबा दरबार में पहुंचे।

यह संख्या पिछले वर्ष से 1,05,15,796 अधिक है। धाम में 2023 की प्रथम छमाही में 38 करोड़ 29 लाख 77 हजार 214 रुपये का चढ़ावा आया था, जबकि 2024 की प्रथम छमाही में यह राशि बढ़कर 47 करोड़ 74 लाख 13 हजार 890 हो गई। पिछले वर्ष से चढ़ावा 9,44,36,676 अधिक है।

सावन के प्रत्येक सोमवार को हो सकती 10-12 लाख की भीड़

धाम के प्रति देश-दुनिया के शिवभक्तों की आस्था देखते हुए इस वर्ष पवित्र सावन माह के प्रत्येक सोमवार को 10-12 लाख श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना है। सावन के सामान्य दिनों में भी यह संख्या सात-आठ लाख तक हो सकती है।

Advertisements
Advertisements

ऐसे में दो नए प्रस्तावित द्वारों के साथ मंदिर प्रशासन भीड़ प्रबंधन की तैयारियों में अभी से जुट गया है। ये द्वार मणिकर्णिका से आगे ढलान पर पुलिस बूथ के बगल में तथा पिनाक भवन के पास प्रस्तावित हैं।

विंध्यधाम के दो दानपात्रों से मिले 23 लाख 57 हजार रुपये

विंध्यधाम में लगे 11 दानपात्रों में से दो की दानराशि की गुरुवार को राजस्व कर्मियों ने गिनती की। देर शाम तक 23 लाख 57 हजार 708 रुपये मिले। दान राशि को स्टेट बैंक के खाते में जमा करा दिया गया।

नायब तहसीलदार राहुल मिश्रा की देखरेख में विंध्यवासिनी मंदिर में लगे दान पात्रों की गिनती मंदिर के छत पर बने श्री विंध्य पंडा समाज कार्यालय में शुरू की गई।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments