केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET July 2024) में भाग लेने वाले उम्मीदवारों को एग्जाम में शामिल होने के लिए एडमिट कार्ड जारी होने का इंतजार है। पुराने पैटर्न के अनुसार सीबीएसई एग्जाम से तीन दिन पूर्व एडमिट कार्ड डाउनलोड के लिए उपलब्ध करवा देता है। ऐसे में अनुमान है कि केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) द्वारा प्रवेश पत्र 4 या 5 जुलाई को जारी किये जा सकते हैं।
एडमिट कार्ड ऑनलाइन माध्यम से सीबीएसई की ऑफिशियल वेबसाइट ctet.nic.in पर जारी किये जाएंगे। इसके बाद अभ्यर्थी लॉग इन क्रेडेंशियल दर्ज करके प्रवेश पत्र डाउनलोड कर पायेंगे।