HomeAutomobileWorld's First AI Dress: गूगल की सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने बनाया एक अनोखा...

World’s First AI Dress: गूगल की सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने बनाया एक अनोखा एआई ड्रेस, 3D प्रिंट वाला सांप सिर हिलाता आएगा नजर

गूगल की एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस इंजीनियर ने एक “रोबोटिक मेडुसा ड्रेस” तैयार की है।

इस ड्रेस को लेकर गूगल की इंजीनियर ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया है। रोबोटिक मेडुसा ड्रेस को चार 3D प्रिंट वाले सांप के साथ तैयार किया गया है।

3D प्रिंट वाला सांप असली आता है नजर

इन 3D प्रिंट वाले सांप में से एक सांप एआई टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल कर फेस को डेटेक्ट करने का काम करता है।

ड्रेस के साथ नजर आ रहा यह 3D प्रिंट वाला सांप कुछ तरह की कोडिंग के साथ तैयार हुआ कि यह असली सांप जैस सर को हिलाता नजर आता है।

Advertisements

कौन है क्रिस्टीना अर्न्स्ट

“रोबोटिक मेडुसा ड्रेस” को तैयार करने वाली गूगल सॉफ्टवेयर इंजीनियर का नाम क्रिस्टीना अर्न्स्ट (Christina Ernst) है। क्रिस्टीना अर्न्स्ट (Christina Ernst) shebuildsrobots.org वेबसाइट की फाउंडर भी है।

Advertisements

इस वेबसाइट के जरिए क्रिस्टीना (Christina Ernst) अपने काम को दिखाती है। क्रिस्टीना (Christina Ernst) का इंस्टाग्राम हैंडल भी She Builds Robot नाम से बनाया गया है। यानी वह रोबोट तैयार करती है। क्रिस्टीना (Christina Ernst) लड़कियों को रोबोट बनाना सिखाती हैं।

क्रिस्टीना के वीडियो को मिल रहे ढेरों व्यूज

क्रिस्टीना (Christina Ernst) अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक लेटेस्ट वीडियो के साथ यह जानकारी देते हुए नजर आ रही हैं कि उन्होंने इस खास ड्रेस को किस तरह तैयार किया।

इस वीडियो को “My robotic Medusa dress is finally done,” कैप्शन के साथ पोस्ट किया गया है। इतना ही नहीं, क्रिस्टीना (Christina Ernst) अपने बनाए इस खास ड्रेस को पहने भी नजर आती हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments