इन दिनों इंटरनेट के बढ़ते चलन की वजह से लोग हर छोटी-बड़ी जानकारी के लिए इसका इस्तेमाल करते हैं। किसी का इतिहास जानना हो या किसी बीमारी का इलाज लोग सभी सवालों के जबाव के लिए इंटरनेट के पास ही जाते हैं। इंटरनेट और इससे मिले ज्ञान की वजह से ही आजकल ज्यादातर लोग किसी भी तरह की बीमारी होने पर डॉक्टर के पास जाने की जगह खुद ही डॉक्टर बन जाते हैं और इसी चलते वह डॉक्टर की सलाह लिए बिना ही दवा ले लेते हैं।
हालांकि, इस दौरान लोग भूल जाते हैं कि इस तरह बिना डॉक्टर के परामर्श के दवा खाने से आपकी सेहत को नुकसान पहुंच सकता है। बीमार होने पर बिना डॉक्टर के परामर्श लिए खुद से दवा लेने को ही सेल्फ मेडिकेशन कहते हैं। ऐसी दवाइयों को OTC यानी ओवर द काउंटर मेडिकेशन भी कहते हैं। खास तौर से दवा अगर कोई एंटीबायोटिक हो तो ये और भी खतरे की बात है। सेल्फ मेडिकेशन शॉर्ट टर्म के लिए तो राहत दे सकता है, लेकिन समय के साथ ये शरीर में कई प्रकार से नुकसान पहुंचाता है। आइए जानते हैं खुद से एंटीबायोटिक का इस्तेमाल कैसे खतरनाक हो सकता है-