एक नई भारतीय टीम जिम्बाब्वे दौरे के लिए रवाना हो चुकी है। भारत और जिम्बाब्वे के बीच पांच मैचों की टी20I सीरीज का आगाज 6 जुलाई से होना है, जिसका पहला मैच हरारे में खेला जाएगा। बीसीसीआई ने जिम्बाब्वे सीरीज के लिए रवाना हुई भारतीय टीम के प्लेयर्स की तस्वीरें अपने एक्स पर शेयर की है।
जिम्बाब्वे दौरे के लिए भारतीय टीम का कप्तान शुभमन गिल को बनाया गया हैं। टी20 विश्व कप 2024 में खेलने वाले कुछ खिलाड़ी इस सीरीज का भी हिस्सा हैं। हालांकि, बारबाडोस में वह तूफान की वजह से फंसे हैं, लेकिन जो खिलाड़ी भारत में थे, वह नए हेड कोच वीवीएस लक्ष्मण (सिर्फ इस दौरे के लिए) टीम के साथ जिम्बाब्वे रवाना हो गए।