बिग बॉस ओटीटी 3 के कंटेस्टेंट अरमान मलिक की पत्नी पायल मलिक ने उन्हें लेकर चौंकाने वाला खुलासा किया है। पायल ने बताया कि अरमान ने सिर्फ दो बार नहीं, बल्कि तीन बार शादी की है। यूट्यूबर पर पहले ही पॉलिगामी को सपोर्ट करने के आरोप लगे आए हैं, ऐसे में उनकी तीसरी शादी की बात ने फैंस के तोते उड़ा दिए है।
बिग बॉस ओटीटी 3 के घर से पायल मलिक हाल ही में बाहर हुई हैं। उनके अचानक बाहर होने पर फैंस के बीच नाराजगी भी देखने को मिली थी। एलिमिनेशन के बाद पायल मलिक इंटरव्यू दे रही हैं। इस दौरान उन्होंने पति की तीसरी शादी पर बात की।