HomeEntertainmentइंस्टाग्राम पर है Saif Ali Khan का सीक्रेट अकाउंट, बताया क्यों नहीं...

इंस्टाग्राम पर है Saif Ali Khan का सीक्रेट अकाउंट, बताया क्यों नहीं करते ऑफिशियल

बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान की पत्नी करीना कपूर खान और बेटी सारा अली खान सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। वह अक्सर वहां पर अपने फैंस के साथ अपनी पर्सनल लाइफ के साथ प्रोफेशनल लाइफ से जुड़ी चीजें भी शेयर करती रहती हैं। हालांकि, इसके विपरीत सैफ अली खान (Saif Ali Khan) किसी भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर नहीं हैं।

एक्टर ने सोशल मीडिया से दूरी बना रखी है। हालांकि, ये सच नहीं है और ऐसा हम नहीं, बल्कि सैफ ने खुद कहा है। जी हां, बहुत से लोगों को यह बात जानकर हैरानी होगी कि सैफ सोशल मीडिया पर हैं।

इंस्टाग्राम पर है सैफ का सीक्रेट अकाउंट

सैफ अली खान के फैंस के लिए यह अच्छी खबर है कि उनके पसंदीदा स्टार सोशल मीडिया पर हैं। हालांकि, किसी को उनका सीक्रेट अकाउंट नहीं पता है। हाल ही में उन्होंने हिंदुस्तान टाइम्स के साथ बातचीत के दौरान इस बात का खुलासा किया है। साथ ही उन्होंने यह भी बताया है कि वह इंस्टाग्राम पर ज्यादातर क्या करते हैं और क्यों ऑफिशियल अकाउंट नहीं बनाते।

Advertisements

मेरे पास इंस्टाग्राम ऐप है और एक सीक्रेट अकाउंट भी है। मैं कभी-कभी उसे ब्राउज करता हूं, लेकिन मुझे इसमें ज्यादा मजा नहीं आता। मैं इसे थोड़ी देर ब्राउज करने के बाद सोचता हूं कि इसे डिलीट कर दूंगा, लेकिन लास्ट में नहीं कर पाता हूं।

Advertisements

इसलिए ऑफिशियल नहीं करना चाहते सैफ

इसके आगे बात करते हुए सैफ ने कहा कि सोशल मीडिया से दूर रहना उनका फैसला सही है। वह इंटरनेट पर अपने आपको नहीं पेश करना चाहते, क्योंकि वह उनके लिए नेचुरल नहीं है। इसके साथ ही वह ऐसी स्थिति में भी नहीं फंसना चाहते, जहां लोग उन्हें किसी चीज को प्रमोट करने को कहें। उन्हें ऐसी चीजों से दूर रहकर शांति मिलती है।

हालांकि, सैफ का मानना है कि वह फ्यूचर में कभी भी सोशल मीडिया से जुड़ सकते हैं, लेकिन ऐसा जल्दी नहीं होने वाला है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments