सपने सच होने में वक्त जरूर लगता है, लेकिन अगर आपका इरादा सही है तो एक न एक दिन आपको मंजिल जरूर हासिल होगी। ऐसा ही कुछ टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) के साथ देखने को मिला, जिन्होंने पिछले काफी समय से ट्रोलर्स के निशाने पर होने के बावजूद हिम्मत नहीं हारी और फाइनल मैच में साउथ अफ्रीका के खिलाफ कमाल की गेंदबाजी कर अपनी काबिलियत का नजारा पेश किया।
T20 WC 2024 के फाइनल मैच में भारत ने साउथ अफ्रीका (IND vs SA) को 7 रन से मात दी और 17 साल बाद टी20 विश्व कप का खिताब अपने नाम किया। भारत के वर्ल्ड चैंपियन बनते ही हार्दिक पांड्या-रोहित शर्मा समेत विराट कोहली हर किसी को इमोशनल होते हुआ देखा। ये आंसू खुशी के रहे, क्योंकि काफी लंबे इंतजार के बाद टीम इंडिया ने ये ट्रॉफी अपने नाम की। सिर्फ मैदान पर ही नहीं, बल्कि हार्दिक पांड्या ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भी एक इमोशनल वीडियो शेयर किया।