HomeEntertainmentBigg Boss OTT 3: अरमान मलिक के दावे की खुली पोल! दोस्त...

Bigg Boss OTT 3: अरमान मलिक के दावे की खुली पोल! दोस्त कृतिका संग पति की दूसरी शादी पर छलका पायल मलिक का दर्द

नई दिल्ली बिग बॉस ओटीटी 3 के हाल के एपिसोड में इमोशंस का तूफान देखने को मिला, जब पायल मलिक ने अपने पति अरमान मलिक और उनकी दूसरी पत्नी कृतिका के बारे में बात करते हुए अपने आंसू रोक नहीं पाईं। पायल मलिक शो के बाकी कंटेस्टेंट्स से बात कर रही थीं और उस वक्त के बारे में बता रही थीं, जब उनके पति अरमान मलिक ने उनकी दोस्त कृतिका से शादी कर ली थी।

Advertisements

पायल की बातों ने घरवालों को भी गहरी सोच में डाल दिया। वहीं, फैंस ने पायल की हिम्मत की सराहना की और उनकी मजबूती की तारीफ की।

अरमान मलिक के दावे की खुली पोल

Advertisements

अरमान मलिक सोशल मीडिया पर अपनी दोनों बीवियों के साथ अक्सर व्लॉग शेयर करते हैं। इसके साथ ही वो दावा करते हैं कि पायल और कृतिका दोनों उनके साथ आपसी सहमति से रहती हैं, और तीनों साथ में बेहद खुश हैं। हालांकि, पायल के नए वीडियो ने अरमान मलिक के दावे के पोल खोल दी है, क्योंकि पति की दूसरी शादी के बारे में बात करते हुए, वो टूट गईं और रोने लग गईं।

पायल ने सुनाया पति की दूसरी शादी का किस्सा

पायल ने वीडियो में अरमान और कृतिका की शादी की कहानी सुनाती कहा, “एक दिन मैं बाहर थी और ये दोनों (कृतिका और अमरान) कहीं साथ में थे। इनके बीच बात हुई होगी कि चलो शादी करते हैं तो उसने (कृतिका) भी कह दिया करते हैं। ये दोनों शादी करके आ गए। मेरे पास फोन आया- ‘अरे पायल एक ना खुशखबरी देनी है’, मैं इनकी हर एक चीज समझ जाती हूं। मैंने कहां तुमने शादी कर ली?”

पायल की आंखों से छलके आंसू

मुनीषा खटवानी ने बीच में टोकते हुए पायल से पूछा, “तुमको नहीं लगा इसने बहुत बड़ा धोखा दिया है। आप की दोस्त, आप की सबसे अच्छी दोस्त होकर, आप के पति के साथ शादी की? हालांकि, पायल इस सवाल का जवाब नहीं दे पाईं, क्योंकि वो अपने आंसू नहीं रोक पाती और रोने लगती हैं। अरमान तुरंत उन्हें संभालने के लिए आते हैं और कहते हैं कि इस बात को 7 साल हो गए हैं और उसे इसे भूलने के लिए कहते हैं। वहीं, कृतिका कहती हैं कि जब भी पायल ये कहानी सुनाती हैं तो हमेशा इमोशनल हो जाती हैं।

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments