नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोकसभा चुनाव के लिए वाराणसी सीट से आज यानी मंगलवार को तीसरी बार नामाकंन करेंगे। पीएम मोदी के नामांकन के दौरान गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी समेत कई केंद्रीय मंत्री और 16 राज्यों के मुख्यमंत्री व एनडीए के दिग्गज नेता मौजूद रहेंगे।
इस बीच हम आपके लिए लाए वो किस्सा, जब नरेंद्र मोदी पहली बार काशी से सांसद निर्वाचित होकर पहुंचे और भाजपा की बैठक में शामिल हुए तो भावुक हो गए थे। उनको भावुक देख भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी भी हैरान हो गए थे तो पढ़िए क्या था वो मामला…