वाराणसी
महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के मानविकी संकाय के सामने शनिवार को छात्रों के दो गुट आपस में भिड़ गए। छात्रों के एक गुट ने बीए (मासकाम) प्रथम वर्ष के छात्र विजय कुमार सोनकर की लात-घूसे से जमकर पिटाई कर दी।
मारपीट से अफरा-तफरी मच गई। वहीं सुरक्षाकर्मी मूकदर्शक खड़े रहे। शोरगुल सुनकर कर अन्य छात्र भी मौके पर पहुंच गए। इसके बाद हमलावर छात्र भाग खड़े हुए।
विजय ने इस मामले में बीए (मासकाम) तृतीय खंड के छात्र अंकुर सिंह, विजय यादव सहित 10-12 के खिलाफ सिगरा थाने में तहरीर दी है।
इसमें कहा गया है कि द्वितीय पाली की परीक्षा देकर जैसे ही मानविकी संकाय से बाहर निकला कि अंकुर सिंह, विजय यादव सहित 10-12 के छात्रों ने अचानक हमला बोल दिया।
हमलावर जातिसूचक गाली देते हुए लात-घूसों से पिटाई करना शुरू कर दिए। जैसे ही अन्य छात्र जुटे हमलावर भाग खड़े हुए I हमलावर हाथ में लोहे का कड़ा पहने थे। कड़े से विजय के आंख व सिर में चोट आई हैI
विजय ने इसकी शिकायत चीफ प्राक्टर प्रो. अमिता सिंह से भी की है । चीफ प्राक्टर ने बताया कि सीसी कैमरे से हमलावर छात्रों को चिन्हित करने का प्रयास किया जा रहा है । मारपीट का मुख्य कारण वर्चस्व बताया जा रहा है ।